ताली बजाते ही मिल जाएगा गुम हुआ फोन, खुद बताएगा कि "मैं यहां हूं"! 

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: January 2, 2018 06:37 PM2018-01-02T18:37:03+5:302018-01-02T18:49:52+5:30

एंड्रॉएड ऐप आपकी ताली की आवाज से फोन को जगा देगी और आपका फोन खुद ही बोलकर बताएगा कि मैं यहां इस कोने में पड़ा हूं।

clap to find android app will find your smartphone | ताली बजाते ही मिल जाएगा गुम हुआ फोन, खुद बताएगा कि "मैं यहां हूं"! 

क्लैप टू फाइंड

हम में से कई लोगों को अपना स्मार्टफोन कहीं रख के भूल जाने की आदत होती है। कई बार जब हम अपना फोन कहीं भी रखकर भूल जाते हैं, तो उसे ढूंढने में काफी मशक्‍कत करनी पड़ती है। वहीं, किसी जरूरी वक्त पर फोन का न मिलना परेशानी बन जाती है। ऐसे में अगर हमें दूसरों से मदद लेनी पड़ती है या अगर आपके पास दो फोन हैं तो आप दूसरे सिम से कॉल करके पता करते हैं कि फोन कहां है, लेकिन अगर आपका गुम हुआ स्मार्टफोन साइलेंट मोड पर रखा हो तो क्या करेंगे आप?

ऐसी स्थिति से बचने के लिए एक खास मोबाइल ऐप आपका काम बहुत आसान कर देगी। इस ऐप की मदद से आप तालियों से अपना फोन सर्च कर पाएंगे। Clap to Find नाम की यह एंड्रॉएड ऐप आपकी ताली की आवाज से फोन को जगा देगी और आपका फोन खुद ही बोलकर बताएगा कि मैं यहां इस कोने में पड़ा हूं। इससे आप अपना फोन सेकंडों में खोज लेंगे। इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Clap to Find की क्‍या हैं खासियतें

यह ऐप फोन के साइलेंट मोड में जाते ही अपने आप ऑन हो जाती है, ताकि फोन खोजने से न मिले तो ताली बजाकर आप अपने फोन को नींद से जगा सकते हैं। कमरे में अगर अंधेरा है तो ताली बजाकर अपने फोन को जगाना वाकई कमाल का फीचर होगा। यहीं नहीं Clap to Find ऐप स्‍टैंडबाई मोड में भी आप‍के फोन की बैटरी खर्च नहीं करती।

कुछ आसान स्‍टेप्‍स से जानिए यह ऐप कैसे करता है काम?

-सबसे पहले अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड कर लें।

-आप इस ऐप पर आसानी से Clap to Find फीचर ऑन या ऑफ कर सकते हैं। इस फीचर को ऑन करके पहली बार में आपको तीन बार ताली बजानी होगी जिससे यह फीचर एक्‍टीवेट हो जाएगा।

-यह ऐप आपकी ताली को रिकॉर्ड कर लेती है। अब जब भी आपका स्मार्टफोन तीन बार आपकी ताली की आवाज सुनेगी तो फोन को साइलेंट या स्‍क्रीन ऑफ मोड से तुरंत एक्‍टीवेट कर देती है।

-इसके साथ ही आपका फोन कौन सी आवाज में आपको जवाब देगा इसे भी आप सेट कर सकते हैं। इसे सेट करने के लिए आपको ऐप की सेटिंग्‍स में जाकर इसे सेट करना होगा। आवाज देने के बजाय अगर आप चाहें तो अपने फोन को सिर्फ वाइब्रेट करने या लाइट फ्लैश करने की कमांड भी यहां से दे सकते हैं।

-इसके अलावा आपका फोन कितनी देर तक आवाज देगा इसे भी आप सेट कर सकते हैं।

-आप चाहें तो भीड़ वाली जगह में Clap डिटेक्शन को आसानी से ऑफ भी कर सकते हैं।

-ताली की आवाज को सुनने की फोन की सेंस्‍टीविटी को भी आप आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं, ताकि ऐसा न हो कि कहीं दूर से बजने वाली ताली सुनकर ही आपका फोन अलार्म बजाने लगे।

Web Title: clap to find android app will find your smartphone

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे