BSNL के इस रिचार्ज पैक में हुआ जबरदस्त बदलाव, अब रोज मिलेगा 3.21GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: January 17, 2019 15:27 IST2019-01-17T15:27:33+5:302019-01-17T15:27:33+5:30

BSNL के 399 रुपये वाले प्लान को विस्तार से जानें तो इसमें यूजर को पहले रोज 1 जीबी डेटा दिया जाता था लेकिन अब इस प्लान में यूजर को एडिशनल डेटा ऑफर दिया जाएगा। प्लान में यूजर रोज 3.21 जीबी का इस्तेमाल कर पाएंगे।

Bsnl Offering Daily 3.21GB daily Data For 74 Days In 399 Rupee Recharge Plan | BSNL के इस रिचार्ज पैक में हुआ जबरदस्त बदलाव, अब रोज मिलेगा 3.21GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल

Bsnl Offering Daily 3.21GB daily Data For 74 Days

HighlightsBSNL के इस प्लान में यूजर्स को हर रोज 3.21 जीबी डेटा दिया जाएगाइस प्लान की वैलिडिटी 74 दिनों की होगीइस प्लान में यूजर को कुल 237.54 डेटा मिलेगा

टेलीकॉम कंपनियों के बीच चल रही प्राइस वॉर खत्म नहीं हो रही है। इसी के तहत भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपने यूजर्स के लिए एक नया प्लान लॉन्च किया है। कंपनी ने बाजार में 399 रुपये का प्रीपेड प्लान जारी किया है। इस प्रीपेड प्लान के जरिए BSNL ने Jio के 349 रुपये वाले रिचार्ज पैक को मात देने की कोशिश की है। BSNL के इस प्लान में यूजर्स को हर रोज 3.21 जीबी डेटा दिया जाएगा। यह रिचार्ज प्लान देश के सभी सर्कल में मौजूद होगा। इस प्लान की वैलिडिटी 74 दिनों की होगी।

BSNL के 399 रुपये वाले प्लान को विस्तार से जानें तो इसमें यूजर को पहले रोज 1 जीबी डेटा दिया जाता था लेकिन अब इस प्लान में यूजर को एडिशनल डेटा ऑफर दिया जाएगा। प्लान में यूजर रोज 3.21 जीबी का इस्तेमाल कर पाएंगे। इस प्लान में यूजर को कुल 237.54 डेटा मिलेगा। जबकि पहले सिर्फ 74 जीबी डेटा दिया जाता था। डेटा बेनेफिट का इस्तेमाल 2G/3G नेटवर्क पर किया जा सकेगा।

bsnl
bsnl

BSNL वेबसाइट की लिस्टिंग के मुताबिक, इस रीचार्ज पैक में रोजाना इस्तेमाल के लिए 3.21 जीबी डेटा दिया जाता है। आम तौर पर 1 जीबी डेटा की तुलना में यह 2.21 जीबी ज्यादा है। यानी की यूजर्स को 74 दिनों के लिए कुल 237.54 जीबी डेटा दिया जाता है। वहीं, 3.21 जीबी की डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 80 केबीपीएस की स्पीड से डेटा मिलेगा।

बता दें कि बीएसएनएल के 399 रुपये वाले प्लान को पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था। इस प्लान में डेटा के अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉल और पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन के साथ आता है। साथ में हर दिन 100 एसएमएस भी मुफ्त मिलेंगे।

English summary :
BSNL Recharge Plan Get 3.21GB daily Data For 74 Days In 399 Rupee: Through this prepaid plan, BSNL tried to beat Jio's Recharge Pack of Rs. 349. BSNL will provide 3.21 GB of data every day to users in this plan. This recharge plan will be present in all the circles of the country. The validity of this plan will be 74 days.


Web Title: Bsnl Offering Daily 3.21GB daily Data For 74 Days In 399 Rupee Recharge Plan

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे