BSNL ने लॉन्च किया 18 रुपये का प्लान, यूजर्स को मिलेगा अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: October 1, 2018 09:53 AM2018-10-01T09:53:49+5:302018-10-01T10:03:42+5:30

BSNL Launches Rs. 18 Prepaid Recharge Plan With Unlimited Data: BSNL के इस प्लान की भिड़त बाजार में पहले से मौजूद Jio के 19 रुपये वाले प्लान से होगी।

BSNL Launches Rs. 18 Prepaid Recharge Plan With Unlimited Data, Calling for 2 Days to Take on Jio | BSNL ने लॉन्च किया 18 रुपये का प्लान, यूजर्स को मिलेगा अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग

BSNL ने लॉन्च किया 18 रुपये का प्लान, यूजर्स को मिलेगा अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग

HighlightsJio के 19 रुपये वाले प्लान से होगी BSNL के 18 रु प्लान की भिड़ंतकंपनी 18 साल होने पर यूजर्स को 18 प्रतिशत एक्स्ट्रा टॉकटाइम और डेटा दे रही हैBSNL ने 18 रुपये वाला स्पेशल टैरिफ वाउचर लॉन्च किया

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर: सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने 18 साल पूरे होने के मौके पर यूजर्स के लिए 18 रुपये वाला स्पेशल टैरिफ वाउचर लॉन्च किया है। 18 रुपये के प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स, अनलिमिटेड वीडियो कॉल के साथ 2 दिनों के लिए अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। BSNL ने अपने इस प्लान को दूसरी टेलीकॉम कंपनियां जियो और एयरटेल को टक्कर देने के लिए बाजार में उतारा है। बीएसएनएल के इस प्लान की भिड़ंत बाजार में पहले से मौजूद Jio के 19 रुपये वाले प्लान से होगी।

इसी के साथ ही BSNL अपने स्थापना दिवस के 18 साल होने पर यूजर्स को 18 प्रतिशत एक्स्ट्रा टॉकटाइम और डेटा वाले प्रीमियम रीचार्ज पैक्स भी ऑफर कर रही है। इसके तहत 1,801 रुपये वाला प्लान शामिल है जिसमें यूजर्स को 2,125 रुपये का टॉकटाइम और 15 जीबी डेटा दिया जाएगा। वहीं, कंपनी के 1,201 रुपये वाले प्लान में 1,417 रुपये का टॉकटाइम और 10 जीबी डेटा मिलेगा। 1,801 रुपये, 1,201 रुपये और 601 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की होगी। इसके अलावा कंपनी ने 601 रुपये वाला रीचार्ज प्लान भी पेश किया है। इस प्लान में यूजर को 709 रुपये का टॉकटाइम और 5 जीबी डेटा दिया जाएगा।

बता दें कि 18 रुपये वाला प्लान दो दिन की वैधता के साथ आता है। कंपनी का 18 रुपये वाला प्लान यूजर्स को कितना लुभा पाएगा ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन 2 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉल और डेटा एक बेहतर विकल्प हो सकता है यूजर्स के लिए।

वही, BSNL के 18 रुपये वाले प्लान की भिड़ंत रिलायंस जियो के 19 रुपये वाले प्लान से होगी। जियो के 19 रुपये वाले प्लान में आपको रोज 0.15 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 20 एसएमएस रोज मिलेंगे।  
बता दें कि 1 अक्टूबर 2018 को कंपनी को 18 साल पूरे हो जाएंगे। BSNL के ये नए रीचार्ज ऑफर्स 1 अक्टूबर से 18 अक्टूबर के बीच लागू होंगे। बीएसएनएल ने ये प्लान अपने सभी सर्किल के लिए जारी किया है। 

English summary :
BSNL Launches Rs. 18 Prepaid Recharge Plan With Unlimited Data: Public sector telecom company BSNL has launched a special tariff voucher of 18 rupees for users on the occasion of its completion of 18 years. Under the 18 rupee plan, users will get unlimited data for unlimited data, with unlimited video call for 2 days.


Web Title: BSNL Launches Rs. 18 Prepaid Recharge Plan With Unlimited Data, Calling for 2 Days to Take on Jio

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे