BSNL ने किया 499 रुपये में Detel D1 फोन लॉन्च, जानें क्या है खास

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: December 27, 2017 12:02 PM2017-12-27T12:02:22+5:302017-12-27T12:47:03+5:30

डीटेल मोबाइल ने सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के साथ साझेदारी की है।

bsnl launched detel d1 phone at just rs 499 | BSNL ने किया 499 रुपये में Detel D1 फोन लॉन्च, जानें क्या है खास

BSNL ने किया 499 रुपये में Detel D1 फोन लॉन्च, जानें क्या है खास

HighlightsDetel D1 में एक 1.44 इंच मोनोक्रोम डिस्प्ले दिया गया है।सिंगल सिम सपोर्ट के साथ आता है।

रिलायंस जियोफोन के मार्केट में आने के बाद से सभी मोबाइल कंपनियों के बीच सस्ते फीचर फोन को पेश करने की होड़ लगी हुई है। अभी हाल ही में एयरटेल ने भी अपना फीचर फोन लॉन्च किया था। इसी बीच BSNL ने भी इन दोनों कंपनियों को टक्कर देने के लिए मात्र 499 रुपये में Detel D1 फीचर फोन को लॉन्च किया है। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने दिल्ली की मोबाइल निर्माता कंपनी Detel के साथ साझेदारी की है।

फोन के साथ ये है खास ऑफर्स

BSNL ने दावा किया है कि Detel D1 सबसे सस्ता फीचर फोन है। Detel D1 को खरीदने वाले यूजर को फोन के साथ ही बीएसएनएल का सिम दिया जाएगा। साथ ही, इसमें यूजर को पहले रिचार्ज पर 365 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इस ऑफर के तहत यूजर्स को 103 रुपये का टॉक टाइम भी मिलेगा। इसमें यूजर को BSNL से BSNL कॉल करने पर 15 पैसे प्रति मिनट जबकि दूसरे किसी नेटवर्क पर कॉल करने पर 40 पैसा प्रति मिनट का भुगतान करना होगा।

Detel D1 फीचर फोन के फीचर्स 

इस फीचर फोन में 1.44-इंच की मोनोक्रोम डिस्प्ले दी गई है। फिजिकल कीपैड के साथ इस सिंगल सिम फोन में 650mAh की बैटरी लगी है। इसके अलावा इसमें टॉर्च लाइट, फोनबुक और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। 

बता दें कि हाल ही में बीएसएनएल ने माइक्रोमैक्स के साथ साझेदारी कर 'भारत 1' 4G फीचर फोन भी लॉन्च किया था। इस फोन की कीमत 2,200 रुपये है। यह फोन 22 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। भारत 1 में एक 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 205 प्रोसेसर है, 512MB रैम है और 4GB का इंटरनल स्टोरेज है। इसमें 2000mAh बैटरी दी गई है। इस 4G VoLTE फोन में 2MP प्राइमरी और VGA सेल्फी कैमरा है। 

Web Title: bsnl launched detel d1 phone at just rs 499

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे