बिक्री बढ़ाने के लिए एपल का नया प्लान, कस्टमर को मिलेगा फायदा, लॉन्च कर सकता है सस्ता आईफोन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 8, 2019 18:11 IST2019-09-08T18:11:44+5:302019-09-08T18:11:44+5:30

एपल अपने सालाना इवेंट में आईफोन 11 के साथ 10 सितम्बर को अपकमिंग प्रोडक्ट्स और सेवाओं की घोषणा करने वाला है।

Apple to launch new low cost iPhone in 2020 to halt sales decline | बिक्री बढ़ाने के लिए एपल का नया प्लान, कस्टमर को मिलेगा फायदा, लॉन्च कर सकता है सस्ता आईफोन

फोटो क्रेडिट: Ben Geskin

HighlightsApple ने अपने एनुअल iPhone इवेंट के लिए YouTube पेज इनविटेशन पोस्ट किया है।ह इवेंट 10 सितंबर को कैलिफोर्निया, क्यूपरटिनो के एप्पल पार्क हेडक्वॉर्टर में होगा।

दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एपल जल्द ही कम कीमत वाले iPhone लाने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह फोन 2020 तक लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल इसकी कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

पिछले साल भी कुछ ऐसी ही चर्चा थी कि कंपनी आईफोन SE बेजललेस मॉडल लॉन्च कर सकती है लेकिन फिलहाल उस मॉडल की चर्चा नहीं हुई। लेकिन अब जिस स्मार्टफोन की चर्चा की जा रही है उसके स्पेसीफिकेशन की बात करें तो उसमें 4.8 इंच का स्क्रीन दिए जाने की चर्चा है। साथ ही इस फोन में इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है।

फिलहाल तो एपल का पूरा फोकस जल्द ही लॉन्च होने वाले आईफोंस की नई रेंज पर है। उम्मीद है कि कपनी आईफोन 11 के साथ आईफोन 11 Max और आईफोन XR लॉन्च कर सकती है। जैसा कि अभी तक एपल ने किया है।

Web Title: Apple to launch new low cost iPhone in 2020 to halt sales decline

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे