Apple पर लगा फीचर चोरी करने का आरोप, केस दर्ज, जानें उस एप में क्या है खास

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 8, 2019 01:27 PM2019-10-08T13:27:22+5:302019-10-08T13:27:22+5:30

ब्लिक्स ने एपल पर केस करते हुये पेटेंट कॉपी से हुए नुकसान का हर्जाना और लीगल फीस की मांग किया है। हालांकि इस मामले में एपल की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है।

Apple sued by app developer Blix for alleged patent infringement antitrust violation | Apple पर लगा फीचर चोरी करने का आरोप, केस दर्ज, जानें उस एप में क्या है खास

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsअगर कोई एप ऐसा है जिसे बिना ईमेल के एक्सेस नहीं किया जा सकता तो यह फीचर यूजर का एक टेंपररी आईडी बना देता है।ब्लिक्स ने इस मामले में अमेरिका की कोर्ट में केस भी दायर कर दिया है।

स्मार्टफोन कंपनियों पर अक्सर एक-दूसरे की टेक्नॉलॉजी चोरी या कॉपी करने का आरोप लगता रहता है। कभी डिजाइन तो कभी सॉफ्टवेयर या फीचर चोरी करने के आरोप। इस मामले में नया नाम आया है एपल का। ब्लूमेल बनाने वाली कंपनी ब्लिक्स (Blix) ने आरोप लगाया है कि एपल ने ios 13 में दिये गये 'Sign in with Apple' फीचर को कॉफी किया है।

ब्लिक्स ने आरोप लगाया है कि एपल का फीचर उसके द्वारा फाइल किये गये एक पेटेंट से काफी हद तक मिलता-जुलता है। एपल ने इस फीचर को सबसे पहले WWDC 2019 में पेश किया था।

जिस फीचर को एपल पर चुराने का आरोप लगाया है वही फीचर एपल को एक मामले में खास बनाता है। जिसके जरिये यूजर्स बिना असली ईमेल आईडी इस्तेमाल किये हुए एप्स में साइन इन कर सकते हैं। इसमें लॉगइन को फेस आईडी या फिर टच आईडी के जरिये वेरीफाई किया जाता है। यही वह फीचर है जिसके जरिये एपल यूजर सिर्फ एपल आईडी के जरिये एक टच से एप्स और सर्विसेज को यूज कर सकते हैं।

अगर कोई एप ऐसा है जिसे बिना ईमेल के एक्सेस नहीं किया जा सकता तो यह फीचर यूजर का एक टेंपररी आईडी बना देता है। ब्लिक्स ने इस मामले में अमेरिका की कोर्ट में केस भी दायर कर दिया है। ब्लिक्स का दावा है कि साल 2017 में उसने इस टेक्नॉलॉजी का पेटेंट कराया था।

ब्लिक्स ने एपल पर केस करते हुये पेटेंट कॉपी से हुए नुकसान का हर्जाना और लीगल फीस की मांग किया है। हालांकि इस मामले में एपल की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है। एपल पर लगे आरोप अगर सही साबित होते हैं और वह इस सर्विस को आईफोन यूजर के लिये जारी रखना चाहता है तो इसके लिये ब्लिक्स को भारी भरकम भुगतान करना होगा।

Web Title: Apple sued by app developer Blix for alleged patent infringement antitrust violation

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Appleएप्पल