Apple फोल्डिंग स्क्रीन वाला iPhone पर कर रहा है काम, इन खूबियों के साथ होगा पेश

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: March 27, 2018 17:29 IST2018-03-27T16:40:31+5:302018-03-27T17:29:35+5:30

वामसी मोहन के मुताबिक एप्पल अपना फोल्डिंग फोन साल 2020 में लॉन्च कर सकता है।

Apple reportedly working on 'foldable screen iphone', set to arrive in 2020, say bank of america | Apple फोल्डिंग स्क्रीन वाला iPhone पर कर रहा है काम, इन खूबियों के साथ होगा पेश

Apple फोल्डिंग स्क्रीन वाला iPhone पर कर रहा है काम, इन खूबियों के साथ होगा पेश

Highlightsसाउथ कोरियन कंपनी सैमसंग के भी फोल्डिंग स्मार्टफोन की चर्चा काफी दिनों से चल रही हैएप्पल अपना फोल्डिंग फोन साल 2020 में लॉन्च कर सकता है

नई दिल्ली, 27 मार्च। हाल ही में बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच के एक सीनियर रिसर्च विश्लेषक वामसी मोहन ने जानकारी दी कि एप्पल फोल्डेबल स्क्रीन वाले आईफोन को लाने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने मुड़ने वाले स्क्रीन पर काम करना भी शुरू कर दिया है। वहीं, दूसरी ओर साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग के भी फोल्डिंग स्मार्टफोन की चर्चा काफी दिनों से चल रही है।

हालांकि सैमसंग की ओर से इस बाबत कोई जानकारी नहीं दी गई है। सैमसंग गैलेक्सी X या 10 नाम से अपने फोल्डिंग स्क्रीन डिवाइस को पेश कर सकती है। सैमसंग अपने डिवाइस से जुड़े जानकारी को सबके सामने लाता, इससे पहले ही टेक की दिग्गज कंपनी एप्पल ने इस बात का खुलासा कर दिया है और अपने डिवाइस को बाजार में लाने की तैयारी शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें: 2 मिनटों में बूस्ट होगी आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन, स्पीकर और इयरफोन की वॉल्यूम, ये हैं तरीके

वामसी मोहन के मुताबिक एप्पल अपना फोल्डिंग फोन साल 2020 में लॉन्च कर सकता है। फिलहाल कंपनी फोल्डिंग स्क्रीन सप्लायर्स के साथ डील कर रही है। बता दें कि फोल्डिंग स्क्रीन स्मार्टफोन पर न सिर्फ सैमसंग और एप्पल काम कर रहे हैं बल्कि लेनोवो ने भी इस ओर कदम बड़ा चुका है। हालांकि, कंपनी इस फोन को कब तक पेश करेगी इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि फ्यूचर फोन सेगमेंट में एप्पल अपने फोल्डिंग फोन के साथ सबसे पहले बाजार में उतर सकती है।

इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy J7 Prime 2 भारत में 13 MP सेल्फी कैमरा के साथ हुआ लॉन्च

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एप्पल का आने वाला फोल्डेबल आईफोन टैबलेट की डिजाइन में आ सकता है। कंपनी ऐसे डिवाइस को लाने की तैयारी कर रही है जो फोन और टैबलेट दोनों का काम करेगी। हालांकि कई सालों से फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम किया जा रहा है। लेकिन अभी तक किसी भी कंपनी द्वारा ऐसा फोन पेश नहीं किया गया है। सैमसंग ने भी कन्फर्म किया है की कंपनी कई वर्षों से फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रही है। कहा जा रहा है कि सैमसंग का गैलेक्सी 10 फोल्डेबल हो सकता है। वहीं, ये खबरें भी हैं की एप्पल एलजी के साथ मिलकर नए आईफोन तैयार कर रहा है।

Web Title: Apple reportedly working on 'foldable screen iphone', set to arrive in 2020, say bank of america

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे