Apple Watch Series 4 लॉन्च, ECG करने वाली दुनिया की पहली वॉच

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: September 13, 2018 03:35 PM2018-09-13T15:35:49+5:302018-09-13T15:35:49+5:30

Apple Watch सीरीज 4 को दो आकार में पेश किया गया। पहला 40mm जबकि दूसरा 44mm साइज में उपलब्ध होगा।

Apple introduce new Watch Series 4 with ECG, EKG and Heart monitoring capabilities | Apple Watch Series 4 लॉन्च, ECG करने वाली दुनिया की पहली वॉच

Apple Watch Series 4 लॉन्च, ECG करने वाली दुनिया की पहली वॉच

HighlightsApple Watch Series 4 में होगी 30 प्रतिशत तक बड़ा डिस्प्लेइस वॉच को दुनिया के 26 देशों में उपलब्ध कराया जाएगाऐपल वॉच सीरीज 4 को दो साइज पहला 40mm जबकि दूसरा 44mm साइज में उपलब्ध होगा

नई दिल्ली, 13 सितंबर: Apple ने बुधवार को हुए अपने इवेंट में ऐपल वॉच सीरीज 4 को लॉन्च कर दिया है। इस वॉच को यूजर के हेल्थ फिटनेस को ध्यान में रख कर बनाया गया है। बता दें कि ये दुनिया की पहली वॉच है जो ECG फीचर से लैस है। ऐपल ने वॉच सीरीज की कीमत 399 डॉलर रखी है। Apple Watch सीरीज 4 को दो आकार में पेश किया गया। पहला 40mm जबकि दूसरा 44mm साइज में उपलब्ध होगा। यूजर का हार्टबिट धीमा होते ही ऐपल वॉच उसे नोटिफिकेशन के जरिए जानकारी देगा। फिलहाल इस वॉच को दुनिया के 26 देशों में उपलब्ध कराया जाएगा।

Apple Watch Series 4 की कीमत

ऐपल वॉच 4 की शुरुआती कीमत $399 और GPS वेरियंट की कीमत $499 होगी। 14 सितंबर से इसे प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा। वहीं इसकी बिक्री 21 सितंबर से होगी।

Apple Watch Series 4 के फीचर्स

ऐपल वॉच सीरीज 3 की तुलना में Apple Watch Series 4 में 30 प्रतिशत बड़ा डिस्प्ले है। ऐपल वॉच का खास उद्देश्य यूजर के हेल्थ डेटा को फोकस करना है। ऐपल वॉच को यूजर के फिटनेस को ध्यान में रख कर बनाया गया है। नए ऐपल वॉच में Face 8 ऐप्लिकेशन को शामिल किया गया है। यूजर चाहें तो Apple Watch Series 4 के जरिए अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को भी Apple Watch में जोड़ सकते हैं। ऐपल वॉच के जरिए आप कभी भी ECG ले सकेंगे। इसके लिए सिर्फ 30 सेकेंड का समय लगेगा।

अगर आप गिरने वाले हैं तो Apple Watch Series 4 डिटेक्ट कर लेगा और आपको इसकी जानकारी भी देगा। अगर आपके साथ कोई दुर्घटना घटती है तो ऐपल वॉच आपके दोस्तों को कॉल कर देगा। ऐपल वॉच ऑल डे बैटरी लाइफ से लैस है। ऐपल वॉच में इस्तेमाल किया गया नया सेंसर 8 गुना तेजी से डेटा सैंपलिंग करने में सक्षम होगा। नए सेंसर की मदद से ऐपल वॉच सीरीज 4 यह भी पता कर सकती है कि कहीं आप गिरने वाले तो नहीं है। ऐपल वॉच की परफॉर्मेंस को सुधारने के लिए इसमें नई चिप का इस्तेमाल किया गया है। नए ऐपल वॉच में ब्रीद ऐप भी मौजूद होगा।

ऐपल वॉच सीरीज 4 यूजर की एक्टिविटी लेवल, हर्ट रेट, वर्कआउट शॉर्टकट, म्यूजिक शॉर्टकट और बहुत से फीचर की जानकारी रख सकता है। ये वॉच यूजर कैलोरी बर्न का हिसाब रखती है। किसी इमरजेंसी की स्थिति में ये घड़ी इमरजेंसी नंबर पर आपकी लोकेशन के साथ जानकारी पहुंचा देगी। नए एक्सीलेरोमीटर और जायरोस्कोप की मदद से वॉच आपके गिरने की जानकारी भी दे देगी। यूजर के गिरते ही वॉच एक अलर्ट जारी करेगी। अगर यूजर ने 60 सेकेंड तक रिस्पॉन्स नहीं किया तो इमरजेंसी कॉन्टैक्ट को ऑटोमेटिक मैसेज चला जाएगा।

English summary :
Apple has launched Apple Watch Series 4 at its Apple Launch Event on 12th September. Apple Watch Series 4 is designed keeping in mind the user's health fitness. Apple Watch Series 4 is the world's first watch, which is equipped with ECG features. Know the specifications, features and prices of Apple Watch Series 4.


Web Title: Apple introduce new Watch Series 4 with ECG, EKG and Heart monitoring capabilities

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे