Amazon Great Indian Sale: ऑनर के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर

By IANS | Published: January 21, 2018 02:54 PM2018-01-21T14:54:24+5:302018-01-21T15:06:02+5:30

अमेजन के Great Indian Sale में हुआवेई के ब्रैंड ऑनर के चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट मिल रहा है।

amazon Great Indian Sale offering big discounts on Honor 7 HonorView 10 Honor 8 and Honor 8 Pro and Honor 6X smartphones | Amazon Great Indian Sale: ऑनर के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर

Amazon Great Indian Sale: ऑनर के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर

ई-कॉमर्स कंपनियों की ओर से गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न उत्पादों पर भारी छूट दी जा रही है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों से लेकर कपड़े, जूते, एक्सेसरीज और किराना उत्पाद तक शामिल हैं। लेकिन सबसे ज्यादा छूट स्मार्टफोनों पर मिल रही है। चीन की कंपनी हुआवेई की ऑनलाइन ब्रैंड 'ऑनर' इस मौके पर भारी छूट दे रही है। कंपनी के तकरीबन सभी मॉडलों पर आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं। हुआवेई के ई-कॉमर्स भागीदार - अमेजन और फ्लिपकार्ट पर ऑनर स्मार्टफोन्स पर कई आर्कषक डील उपलब्ध हैं, जिनमें भारी छूट, नो कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर्स प्रमुख हैं। 

अमेजन पर गणतंत्र दिवस सेल 20 जनवरी से शुरू हो चुकी है, जहां 'ऑनर 7X', 'ऑनर व्यू 10', 'ऑनर 8', 'ऑनर 8प्रो', 'ऑनर 9i' और 'ऑनर 6X' पर छूट दी जा रही है। 20 जनवरी को यह सेल केवल प्राइम मेंबर्स के लिए उपलब्ध कराया गया था लेकिन आज से यानी 21 जनवरी से यह सभी के लिए उपलब्ध है। वहीं, फ्लिपकार्ट पर भी 21 जनवरी से 23 जनवरी तक सेल चलेगी। सेल के दौरान इन मॉडलों पर भारी छूट दी जा रही है। 

इनमें से अमेजन डॉट इन पर 'ऑनर 7X' पर नो कॉस्ट ईएमआई (यानि ईएमआई पर खरीदने के लिए आपको कोई अतिरिक्त भुगतान नहीं करना होगा) के साथ ही अपना पुराना फोन बदलने पर 1,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर दिया जाएगा। वहीं, 'ऑनर व्यू 10' पर नो कॉस्ट ईएमआई के साथ ही चुने हुए फोन्स पर 2,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। 

गणतंत्र दिवस ऑफर के तहत अमेजन डॉट इन पर 'ऑनर 8' पर 16,000 रुपये की छूट दी जा रही है तथा 'ऑनर 8 प्रो' पर 5,000 रुपये की छूट दी जा रही है। इसके अलावा 'ऑनर 6 एक्स' पर 4,000 रुपये की छूट दी जा रही है। अमेजन इसके अलावा एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर 10 फीसदी का कैशबैक दे रहा है तथा अमेजन पे बैलेंस से खरीदारी करने पर भी 10 फीसदी का कैशबैक दिया जा रहा है। 

ई-मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट पर 'ऑनर 9 आई' पर 2,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। 'ऑनर 8 प्रो' पर 5,000 रुपये की छूट दी जा रही है तथा 'ऑनर 6 एक्स' पर 2,000 रुपये की छूट दी जा रही है। इसके अलावा सिटीबैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 10 फीसदी कैशबैक दिया जाएगा।

आइए जानते हैं कि 'ऑनर' के किस मॉडल में क्या है खास और कौन सा मॉडल खरीदना आपके लिए बेहतर रहेगा।

Honor 7X 

'ऑनर 7 x' स्मार्टफोन की कीमत - 32 जीबी वर्जन की 12,999 रुपये तथा 64 जीबी वर्जन की कीमत 15,999 रुपये है। नवंबर तक कंपनी ने कुल 4 करोड़ 'ऑनर 7 एक्स' डिवाइसों की बिक्री की है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशो उच्चतम है तथा इसका डिस्प्ले 5.9 इंच है। इसकी बॉडी काफी स्लीक है। इसमें 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा है जो फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस प्रणाली तथा एलईडी फ्लैश युक्त है। 'ऑनर 7x' का स्क्रीन रेशो 18:9 है तथा इसका स्क्रीन बेजल विहीन है, जिससे वीडियो देखने और गेम खेलने का अनुभव बेहतर हो जाता है।

Honor View10

'ऑनर व्यू 10' की कीमत 29,999 रुपये है। यह एआई युक्त सबसे किफायती फोन है, जिसमें किरिन 970 चिपसेट है, जो न्यूरल-नेटवर्क प्रोसेसिंग यूनिट (एनपीयू) के साथ है। नए किरिन 970 में ऑक्टा-कोर एआरएम कोर्टेक्स सीपीयू और मेल-जी72 12 कोर जीपीयू है। इसका रैम 6 जीबी और इंटरनल मेमोरी 128 जीबी है तथा यह ईएमयूआईई 8.0 पर चलता है। 

इसी तरह इसकी बैटरी 3,750 एमएएच की है और ऑनर की फास्ट चार्जिग क्षमताओं से लैस है, जो गेम खेलने वालों और फोन का भारी प्रयोग करने वाले यूजर्स के लिए आदर्श है। 'ऑनर व्यू 10' में हाई-डेफिनिसन 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल का डल लेंस कैमरा है, जिसका अपर्चर एफ/1.8 है और यह 2-इन-1 पीडीएएफ ऑटो फोकसिंग तकनीक से लैस है।

Honor 9i

'ऑनर 9आई' एक क्वैड कैमरा स्मार्टफोन जो सेल्फी और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 17,999 रुपये है। इसमें 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल फ्रंट कैमरा है, जो असाधारण 'बूका' प्रभाव युक्त सेल्फी मुहैया कराता है। इसका 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा बेहतरीन तस्वीरें उतारने में सक्षम है। इसमें किरिन 659 चिपसेट है तथा 4 जीबी रैम और 64 जीबी रोम है। यह ईएमयूआई 5.1 यूआई (यूजर इंटरफेस) पर चलता है। इसकी बैटरी 3340 एमएएच की है, जो बड़ी आसानी से दो दिनों तक चल जाती है।

Honor 8 Pro

'ऑनर 8 प्रो' की कीमत 29,999 रुपये है। यह 'ऑनर' ब्रांड का फ्लैगशिप किलर स्मार्टफोन है, इसमें 2K डिस्प्ले, अधिक लंबी बैटरी लाइफ, ड्यूअल कैमरा सेटअप, 6 जीबी रैम, 128 जीबी रोम है, जो शक्तिशाली प्रदर्शन मुहैया कराता है।

Honor 6X

'ऑनर 6X' एक उच्च प्रदर्शन क्षमता वाला ड्यूअल कैमरा स्मार्टफोन है। इसमें 1.7 गीगाहट्र्ज का ऑक्टा-कोर किरिन 655 प्रोसेसर है। 'ऑनर 6' X दो वेरिएंट में आता है, जिसमें पहला 3 जीबी रैम और 32 जीबी रोम तथा दूसरा 4 जीबी रैम और 64 जीबी रोम है। इसका रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल का तथा अगला कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। यह स्मार्टफोन त्वचा के रंग की पहचान कर बेहतरीन सेल्फी खींचने में सक्षम है।

Web Title: amazon Great Indian Sale offering big discounts on Honor 7 HonorView 10 Honor 8 and Honor 8 Pro and Honor 6X smartphones

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे