अमेजन के Fab Phone Fest सेल का हुआ आगाज, 40 पर्सेंट छूट के साथ खरीदें ब्रैंडेड स्मार्टफोन्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 26, 2019 12:59 PM2019-11-26T12:59:40+5:302019-11-26T13:00:02+5:30

Fab Phone Fest सेल में OnePlus, Xiaomi, Samsung, Vivo, Huawei, Realme जैसे ब्रैंडेड फोन्स इस सेल में किफायती कीमतों पर खरीदे जा सकेंगे। सेल के दौरान स्मार्टफोन्स पर 40 पर्सेंट तक की छूट दी जाएगी।

Amazon Fab Phones Fest: Sale start with offer on Budget smartphone Redmi Note 8, Nokia, Vivo U20, OnePlus 7T, Samsung Galaxy M30s | अमेजन के Fab Phone Fest सेल का हुआ आगाज, 40 पर्सेंट छूट के साथ खरीदें ब्रैंडेड स्मार्टफोन्स

अमेजन के Fab Phone Fest सेल का हुआ आगाज, 40 पर्सेंट छूट के साथ खरीदें ब्रैंडेड स्मार्टफोन्स

Highlightsअमेजन सेल में मोबाइल एसेसरीज पर डिस्काउंट और ऑफर्स मिलेंगेVivo U20 को पहली बार सेल में 28 नवंबर को उपलब्ध कराया जाएगा

ई-कॉमर्स साइट कंपनी Amazon पर एक बार फिर स्मार्टफोन की सेल का आयोजन किया गया है। कंपनी ने Fab Phone Fest नाम से इस सेल को पेश किया है। अमेजन की फैब फोन फेस्ट सेल 26 नवंबर से 29 नवंबर तक चलेगी।

सेल के दौरान स्मार्टफोन्स पर 40 पर्सेंट तक की छूट दी जाएगी। इसके अलावा सेल में फ्लैट डिस्काउंट के अलावा नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी यूजर्स को मिलेगा। साथ ही यूजर्स एक्सचेंज ऑफर में भी फोन और मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान ले सकते हैं।

सेल में OnePlus, Xiaomi, Samsung, Vivo, Huawei, Realme जैसे ब्रैंडेड फोन्स इस सेल में किफायती कीमतों पर खरीदे जा सकेंगे। तो आइए जानते हैं कौन से फोन पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है...

Redmi Note 8

इस फोन की सेल अमेजन पर कल दोपहर 12 बजे शुरू होगी। सेल में रेडमी नोट 8 फोन को 9,999 रुपये के शुरुआती कीमत के साथ लिस्ट किया गया है।

Redmi Note 8 Pro

शाओमी के लेटेस्ट फोन रेडमी नोट 8 प्रो को 27 नवंबर को सेल में बेचा जाएगा। फोन की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है।

Vivo U20

वीवो के यू20 को पहली बार सेल में 28 नवंबर को उपलब्ध कराया जाएगा। फोन को शुरुआती कीमत 10,990 रुपये के साथ लिस्ट किया गया है।

Nokia 6.2

नोकिया का यह फोन 13,999 रुपये में सेल में बेचा जाएगा। जबकि फोन की असल कीमत 17,999 रुपये है। फोन की खासियत उसकी बैटरी लाइफ है जो दिन तक बैकअप देती है। साथ ही फोन में अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस जैसे फीचर्स के साथ आता है।

OnePlus 7T

फोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की वास्तविक कीमत 39,999 रुपये है। इसे 2,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 37,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर 7,050 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

Samsung Galaxy M30s

सैमसंग गैलेक्सी एम30एस के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। जबकि इस फोन की असली कीमत 15,500 रुपये है। इस पर 1,501 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस फोन पर 7,050 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

इसके अलावा अमेजन सेल में मोबाइल एसेसरीज पर डिस्काउंट और ऑफर्स मिलेंगे। इन एसेसरीज में मोबाइल केस, केबल और चार्जर शामिल हैं। वहीं, सेल में कैशबैक, एक्सचेंज ऑफर और बिना ब्याज वाली EMI की भी सुविधा मिलेगी।

Web Title: Amazon Fab Phones Fest: Sale start with offer on Budget smartphone Redmi Note 8, Nokia, Vivo U20, OnePlus 7T, Samsung Galaxy M30s

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे