Airtel का नया धमाका, Jio को टक्कर देने के लिए पेश किया यह प्लान

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: December 29, 2017 06:06 PM2017-12-29T18:06:50+5:302017-12-29T18:13:54+5:30

कंपनी का नया 93 रुपये वाला पैक अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी कॉल की सुविधा के साथ आता है।

Airtel to offer 1GB data and unlimited calling for Rs 93 to beat jio | Airtel का नया धमाका, Jio को टक्कर देने के लिए पेश किया यह प्लान

एयरटेल डाटा प्लान

टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइड एयरटेल ने जियो को टक्कर देने के लिए अपना नया ऑफर पेश किया है। एयरटेल ने रिलायंस जियो के 98 रुपये वाले रीचार्ज पैक के जवाब में 93 रुपये का प्रीपेड रीचार्ज पैक उतारा है। इस पैक की कीमत केवल 93 रुपये है। इस ऑफर के तहत यूजर को अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी कॉल की सुविधा दी जाएगी।

93 रुपये के प्लान में क्या है खास

यूजर्स इस ऑफर में अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी कॉल का लाभ उठा पाएंगे। इसी के साथ ही यूजर्स को रोमिंग में भी फ्री कॉल की सुविधा और प्रति दिन 100 एसएमएस मुफ्त दिया जाएगा। इंटरनेट डाटा के लिए कुल 1 जीबी 3G/4G डाटा भी मिलेगा। इस ऑफर की वैलिटीडी 10 दिन की होगी।

Jio का 98 रुपये वाला प्लान

दूसरी ओर रिलायंस जियो के 98 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें भी यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल की सुविधा मिलती है। हालांकि जियो का यह प्लान 14 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में कुल 140 एसएमएस फ्री मिलते हैं। डाटा इस्तेमाल के लिए यूजर को 2.1 4GB डाटा दिया जाता है जो कि रोज की 0.15 जीबी सीमा के साथ मिलता है। जबकि 4G स्पीड की सीमा पूरी हो जाने बाद जियो यूजर 64kbps की स्पीड में अनलिमिटेड डाटा मिलेगा।

Airtel का 199 रुपये वाला प्लान

एयरटेल ने हाल ही में 199 रुपये में एक नया प्रीपेड पैक पेश किया था। एयरटेल प्रीपेड ग्राहकों को इस पैक में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल, रोमिंग पर अनलिमिटेड कॉल, अनलिमिटेड लोकल और नेशनल एसएमएस और हर दिन 1 जीबी 3G/4G डाटा मिलता है। 199 रुपये वाले इस पैक की वैधता 28 दिन है। यह पैक रिलायंस जियो के 199 रुपये वाले पैक के जवाब में है जिसमें ग्राहकों को 28 दिनों तक 1.2 जीबी डाटा प्रतिदिन के हिसाब से इंटरनेट मिलता है।

Web Title: Airtel to offer 1GB data and unlimited calling for Rs 93 to beat jio

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे