Airtel यूजर्स के लिए बेहतरीन मौका, 3 दिनों के लिए मुफ्त मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट डेटा, जानें ऑफर

By रुस्तम राणा | Published: May 31, 2022 06:05 PM2022-05-31T18:05:57+5:302022-05-31T18:08:42+5:30

रिपोर्ट में कहा गया है कि टेलिकॉम कंपनी अपने ग्राहकों को टेक्स्ट मैसेज भेजकर फ्री डेटा वाउचर मिलने की जानकारी दे रही है। यह वाउचर उनके अकाउंट में ऐड किया जा रहा है।

airtel free 1gb data offer in 99 rupees smart plan detail | Airtel यूजर्स के लिए बेहतरीन मौका, 3 दिनों के लिए मुफ्त मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट डेटा, जानें ऑफर

Airtel यूजर्स के लिए बेहतरीन मौका, 3 दिनों के लिए मुफ्त मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट डेटा, जानें ऑफर

Highlightsग्राहकों को यह इंटरनेट डेटा वाउचर्स मुफ्त में दिया जाएगास्मार्ट प्लान के साथ ही ग्राहक डेटा वाउचर्स को क्लेम कर सकेंगे वाउचर को एयरटेल अकाउंट में 15 मिनट के भीतर ही किया जाएगा एड

मुंबई: टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) यूजर्स के लिए बेहतरीन मौका है। कंपनी की ओर से तीन दिनों के लिए मुफ्त में हाई स्पीड डेटा मिलेगा। हालांकि कंपनी का यह ऑफर अपने चुनिंदा प्रीपेड ग्राहकों के लिए है। एक रिपोर्ट के अनुसार, एयरटेल के चुनिंदा यूजर्स को 1 जीबी फ्री इंटरनेट डेटा वाउचर्स दिए जा रहे हैं। इस फ्री डेटा को वो ग्राहक क्लेम कर पाएंगे जिनके पास स्मार्ट प्लान मौजूद है। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि टेलिकॉम कंपनी अपने ग्राहकों को टेक्स्ट मैसेज भेजकर फ्री डेटा वाउचर मिलने की जानकारी दे रही है। यह वाउचर उनके अकाउंट में ऐड किया जा रहा है। ओनलीटेक (Onlytec) की एक रिपोर्ट के अनुसार, ग्राहकों को यह इंटरनेट डेटा वाउचर्स मुफ्त में दिया जाएगा। एयरटेल यूजर्स कंपनी की ऑफिशियल ऐप एयरटले थैक्स के कूपन्स सेक्शन में जाकर इस टेडा को क्लेम कर सकते हैं। ग्राहकों के लिए इस डेटा की अवधि तीन दिनों के लिए रहेगी। 

वहीं यदि अगर यूजर ने इसे क्लेम नहीं किया तो यह एक जून को स्वतः ही एक्पायर हो जाएगा। यह फ्री डेटा कम दाम वाले यानी 99 रुपये वाले स्मार्ट (Smart Plan) को रिचार्ज करने वाले ग्राहकों को ही मिल रहा है। एक यूजर ने दावा किया है कि वाउचर को एयरटेल अकाउंट में 15 मिनट के भीतर ही ऐड कर दिया जाएगा। 

देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने हाल ही में नए ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया है। अपने इस इस प्लान में कंपनी 17 ओटीटी ऐप्स और डीटीएच (डायरेक्ट-टू-होम) कनेक्शन ऑफर कर रही है। इस प्लान की कीमत कंपनी ने 699 रुपये, 1099 रुपये और 1599 रुपये की कीमत रखी है। इन प्लान की अलग-अलग कीमतों में डेटा स्पीड का अंतर है। 

मसलन 699 रुपये वाले प्लान में 40Mbps की स्पीड से डेटा ऑफर किया जा रहा है। वहीं 1099 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 200Mbps की स्पीड दी जाएगी। जबकि 1,599 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में ग्राहक 300Mbps की स्पीड से इंटरनेट की सेवा का लाभ उठा सकेंगे।

Web Title: airtel free 1gb data offer in 99 rupees smart plan detail

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे