Airtel ने एक साथ 5 नए प्रीपेड प्लान किए लॉन्च, मिलेगा अनलिमिटेड कॉल के साथ 126 जीबी तक डेटा

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: September 19, 2018 12:23 IST2018-09-19T12:23:23+5:302018-09-19T12:23:23+5:30

Airtel ने नए प्रीपेड यूजर्स के लिए 178 रुपये, 229 रुपये, 344 रुपये, 495 रुपये और 559 रुपये के पांच प्लान लॉन्च किए हैं।

Airtel Announced five new prepaid recharge Plan for new subscribers, offers with up to 126GB of data | Airtel ने एक साथ 5 नए प्रीपेड प्लान किए लॉन्च, मिलेगा अनलिमिटेड कॉल के साथ 126 जीबी तक डेटा

Airtel ने एक साथ 5 नए प्रीपेड प्लान किए लॉन्च, मिलेगा अनलिमिटेड कॉल के साथ 126 जीबी तक डेटा

HighlightsAirtel ने 5 नए प्रीपेड प्लान बाजार में उतारेयूजर्स के लिए 178 रुपये, 229 रुपये, 344 रुपये, 495 रुपये और 559 रुपये के पांच प्लानये प्लान नए सिम के साथ दिए जाएंगे

नई दिल्ली, 19 सितंबर: टेलीकॉम कंपनी Airtel ने एक लंबी चुप्पी के बाद एक साथ 5 नए प्रीपेड प्लान बाजार में उतारे हैं। यह प्लान नए प्रीपेड यूजर्स के लिए पेश की गई है जो पहली बार अपने नए नंबर पर रीचार्ज करेंगे। यानी कि यूजर्स को ये प्लान नए सिम के साथ दिए जाएंगे। एयरटेल के फर्स्ट रीचार्ज (FRC) प्रीपेड प्लान की कीमत 178 रुपये से शुरू होती है जो कि 559 रुपये तक है। इन प्लान में ज्यादा से ज्यादा 126 जीबी डेटा मिलेगा।

Airtel ने नए प्रीपेड यूजर्स के लिए 178 रुपये, 229 रुपये, 344 रुपये, 495 रुपये और 559 रुपये के पांच प्लान लॉन्च किए हैं। यूजर्स एयरटेल से सिम लेने के बाद MyAirtel App या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से रीचार्ज करा सकते हैं। इन सभी प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल के अलावा डेटा भी दिया जाएगा। तो आइए जानते हैं एयरटेल के इन सभी प्लान के बारे में...

Airtel 178 रुपये वाला प्लान

Telecom Talk की रिपोर्ट के अनुसार, एयरटेल के 178 रुपये वाले प्लान में नए प्रीपेड यूजर्स को रोज 1 जीबी 3G/4G डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल, एसटीडी) और रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा यूजर्स रोमिंग में भी फ्री कॉल कर पाएंगे। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।

Airtel 229 रुपये वाला प्लान

एयरटेल के 229 रुपये वाले प्लान में यूजर को रोज 1.4 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (नेशनल रोमिंग में भी) और रोज 100 एसएमएस मिलेंगे। यह प्लान भी 28 दिनों की वैधता के साथ आता है।

Airtel 344 रुपये वाला प्लान

अब बात करते हैं एयरटेल के 344 रुपये वाले प्लान की। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस रीचार्ज प्लान में रोज 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग आउटगोइंग कॉल और 100 एसएमएस मिलेंगे।

Airtel 495 रुपये वाला प्लान

Airtel के 495 रुपये वाले प्लान में आपको रोज 1.4 जीबी डेटा, अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और नेशनल रोमिंग आउटगोइंग कॉल के साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस दिया जाएगा। यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।

Airtel 559 रुपये वाला प्लान

कंपनी का आखिरी प्लान 559 रुपये का है। इस प्लान के तहत यूजर को 90 दिनों के लिए रोज 1.4 जीबी डेटा मिलेगा। साथ ही अनलिमिटेड कॉल, नेशनल रोमिंग आउटगोइंग कॉल और रोज 100 एसएमएस दिया जाएगा। बता दें कि ये सभी प्लान्स केवल नए यूजर्स के लिए पेश किए गए हैं।

Web Title: Airtel Announced five new prepaid recharge Plan for new subscribers, offers with up to 126GB of data

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे