बच्चे का गलत पासवर्ड पिता को पड़ा भारी, 48 साल के लिए लॉक हो गया आईपैड

By रजनीश | Published: April 10, 2019 06:06 PM2019-04-10T18:06:08+5:302019-04-10T18:06:08+5:30

पत्रकार इवान ओस्नोस ने एक ट्वीट किया। ट्वीट में उनके आईपैड स्क्रीन की एक तस्वीर है, साथ ही एक मैसेज लिखा है। इसमें मैसेज लिखकर आ रहा है कि वह 25,536,442 मिनट के बाद डिवाइस खोलने की कोशिश करें।

A 3 year old boy repeatedly entered the wrong password, locking his dad’s iPad until 2067 | बच्चे का गलत पासवर्ड पिता को पड़ा भारी, 48 साल के लिए लॉक हो गया आईपैड

बच्चे का गलत पासवर्ड पिता को पड़ा भारी, 48 साल के लिए लॉक हो गया आईपैड

डॉक्टर ही नहीं बल्कि कई अन्य माता-पिता भी आपको ये सलाह देते मिल जाएंगे कि बच्चों को मोबाइल और टैबलेट से दूर रखना चाहिए। अगर आप इन सभी की बात को अनसुना कर प्यार दुलार में बच्चे को मोबाइल और टैब खेलने के लिए देते थे तो इस खबर को पढ़ने के बाद शायद आप भी अब दुबार बच्चों को मोबाइल, टैब नहीं देंगे।  

इतने के बाद भी आपने दिया तो इसका आपको गंभीर खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। पत्रकार इवान ओस्नोस ने एक ट्वीट किया। ट्वीट में उनके आईपैड(ipad) स्क्रीन की एक तस्वीर है, साथ ही एक मैसेज लिखा है। इसमें मैसेज लिखकर आ रहा है कि वह 25,536,442 मिनट के बाद डिवाइस खोलने की कोशिश करें। टैब में दिया गया समय यह समय करीब 48 साल के बराबर है। साल के हिसाब से देखें तो लगभग यह डिवाइस 2067 में खुलेगा।

इवान के तीन साल के बेटे ने गलती से बार-बार गलत पासवर्ड टाइप किया, जिसके बाद यह लगभग 48 साल तक के लिए लॉक हो गया है। अब टैब (tab) को खोलने के लिए उन्हें आधी सदी का इंतजार करना होगा।




इवान ने ट्वीट कर फॉलोअर्स से पूछा कि इस डिवाइस को कैसे अनलॉक किया जाए? इस पर जल्द ही लोगों ने उन्हें कई तरीके बताए तो कुछ ने मौज भी ले लिया...

एक यूजर ने लिखा- अगली बार बस बच्चे को पासकोड दें। एक अन्य ने लिखा- मैं तो इतने साल इंतजार करूंगा। वहीं, एक अन्य यूजर ने मजाक में लिखा- टाइम ट्रैवल ही आपकी मदद कर सकता है।

खुद को एपल सर्टिफाइड बताने वाले एक यूजर ने इवान को बताया कि एपल के वह कभी दोबारा इस डिवाइस का उपयोग नहीं कर सकेंगे।

वहीं एपल का कहना है कि जब कोई यूजर कई बार गलत पासकोड डालता है, तो डिवाइस लॉक हो जाती है और एक मैसेज आता है कि डिवाइस डिसएबल हो गई है। इसके लिए टैब को रिस्टोर करना होगा। ऐसे में अगर उसका बैकअप नहीं लिया गया है तो उसका सारा डेटा डिलीट हो जाएगा।

यदि डाटा का बैकअप ले लिया गया है, तो एपल यूजर्स को सलाह देता है कि वे अपनी डिवाइस को कंप्यूटर से कनेक्ट करें और आई-ट्यून्स खोलें और फिर इसे री-स्टोर करने का विकल्प चुनें। एक बार ऐसा हो जाने के बाद यूजर अपनी डिवाइस को सेट-अप कर सकता है और उसे दोबारा इस्तेमाल कर सकता है।

Web Title: A 3 year old boy repeatedly entered the wrong password, locking his dad’s iPad until 2067

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे