फेसबुक ने कहा- भारत सरकार ने पिछले साल जुलाई से दिसंबर के बीच मांगा 40300 यूजर्स का डेटा

By भाषा | Published: May 20, 2021 04:38 PM2021-05-20T16:38:54+5:302021-05-20T19:03:37+5:30

फेसबुक ने कहा है कि साल 2020 के आखिरी 6 महीने में उसे भारत सरकार की ओर से करीब 40 हजार यूजर्स के डेटा मांगे गए। इस मामले में सबसे ऊपर अमेरिका है। वहीं भारत दूसरे स्थान पर है।

40,300 requests received from government regarding user data from India: Facebook | फेसबुक ने कहा- भारत सरकार ने पिछले साल जुलाई से दिसंबर के बीच मांगा 40300 यूजर्स का डेटा

भारत सरकार ने छह महीने में मांगे 40300 यूजर्स के डेटा: फेसबुक (फाइल फोटो)

Highlightsफेसबुक ने अपनी नई पारदर्शिता रिपोर्ट के मुताबिक दी जानकारीफेसबुक के अनुसार भारत सरकार की ओर से जनवरी-जून 2020 में 35,560 यूजर्स और फिर दूसरी छमाही में 40300 के डेटा मांगे गएफेसबुक के अनुसार अमेरिका में 2020 की दूसरी छमाही में ऐसे ही डेटा संबंधी जानकारी के लिए 61,262 अनुरोध किए गए

नयी दिल्ली: फेसबुक ने कहा कि 2020 की दूसरी छमाही में उपयोगकर्ता डेटा के संबंध में भारत सरकार की तरफ से उसे 40,300 अनुरोध प्राप्त हुये।

फेसबुक की नवीनतम पारदर्शिता रिपोर्ट के मुताबिक यह आंकड़ा इससे पहले जनवरी-जून 2020 की तुलना में 13.3 प्रतिशत ज्यादा है। इस दौरान सरकार से इस तरह के 35,560 अनुरोध प्राप्त हुये थे।

अमेरिकी सोशल मीडिया कंपनी ने सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के निर्देशानुसार, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की दारा 69ए का उल्लंघन करने पर 2020 की दूसरी छमाही में भारत में 878 सामग्रियों पर रोक लगी दी थी। इनमें राज्य और सार्वजनिक व्यवस्था की सुरक्षा के खिलाफ सामग्री डालना शामिल है।

रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई-दिसंबर 2020 के बीच भारत सरकार ने कुल 40,300 अनुरोध किए जिनमें से 37,865 कानूनी प्रक्रिया संबंधी अनुरोध थे जबकि बाकी 2,435 आपात खुलासे से संबंधित अनुरोध थे।

भारत इस तरह के अनुरोध की संख्या के लिहाज से अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है जहां इस अवधि में इस तरह के 61,262 अनुरोध किए गए।

दुनिया भर में 2020 की पहली छमाही के 1,73,592 अनुरोधों की तुलना में दूसरी छमाही में इनमें 10 प्रतिशत की वृद्धि देखी गयी और यह संख्या 1,91,013 रही।

भारत में उपभोक्ताओं/खाते से जुड़ी सूचना के लिए 62,754 अनुरोध किए गए और 52 प्रतिशत अनुरोधों में कुछ सूचनाएं प्रदान की गयीं।

रिपोर्ट में कहा गया, "फेसबुक लागू होने वाले कानूनों और अपनी सेवा शर्तों के अनुरूप डेटा से जुड़े सरकार के अनुरोधों का जवाब देती है। हमें मिलने वाले हर अनुरोध की कानूनी योग्यता के लिए गहन समीक्षा की जाती है और बेहद व्यापक या जटिल लगने वाले अनुरोधों को हम खारिज कर सकते हैं या उनके लिए ज्यादा विनिर्दिष्टता की मांग कर सकते हैं।

Web Title: 40,300 requests received from government regarding user data from India: Facebook

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे