10.or G2 भारत में हुआ लॉन्च, 5000mAh बैटरी से है लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: June 29, 2019 10:49 IST2019-06-29T10:49:50+5:302019-06-29T10:49:50+5:30

लिमिटेड एडिशन 10.or G2 चारकोल ब्लैक और ट्वाइलेट ब्लू रंग में आएगा। रैम पर आधारित दो वेरिएंट हैं- 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम।

10.or G2 mobile launched with 5000mAh battery in India, Know Price, specifications in Hindi, latest technology news today | 10.or G2 भारत में हुआ लॉन्च, 5000mAh बैटरी से है लैस

10.or G2 mobile launched with 5000mAh battery

Highlights10.or G2 फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है जो 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है10.or G2 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप हैफोन की बिक्री 15 जुलाई की मिड नाइट से शुरू होगी

10.or G2 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरे और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर को शामिल किया गया है। नए टेनऑर फोन में पावर के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह फोन एक बार चार्ज होने पर दो दिन तक का बैकअप देगा।

बता दें कि ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर Prime Day 2019 अगले महीने शुरू होने वाला है। यह सेल 15 जुलाई से शुरू होगी। इस दौरान प्राइम डे 2019 के लिए Amazon.in लिमिटेड एडिशन 10.or G2 को लाने वाली है। फोन की बिक्री 15 जुलाई की मिड नाइट से शुरू होगी।

10.or G2 की भारत में कीमत और सेल

कीमत की बात करें तो टेनऑर जी2 की कीमत से अभी पर्दा नहीं उठाया गया है। वहीं, अमेजन इंडिया (Amazon India) ने जानकारी दी है कि लिमिटेड एडिशन 10.or G2 प्राइम डे सेल के दौरान बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यह एक्सक्लूसिव तौर पर प्राइम मेंबर्स के लिए उपलब्ध होगा।

लिमिटेड एडिशन 10.or G2 चारकोल ब्लैक और ट्वाइलेट ब्लू रंग में आएगा। रैम पर आधारित दो वेरिएंट हैं- 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम।

10.or G2 स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

इसमें 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.18 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2246 पिक्सल) है। फोन 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 509 जीपीयू है। साथ में 4 जीबी और 6 जीबी रैम दिए गए हैं। ड्यूल-सिम 10.or G2 एंड्रॉयड पर चलता है। 

फोटो और वीडियो के लिए 10.or G2 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का। कैमरा सेटअप एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फोन में फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

10.or G2 की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड (256 जीबी तक) इस्तेमाल करना संभव है। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है जो 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Web Title: 10.or G2 mobile launched with 5000mAh battery in India, Know Price, specifications in Hindi, latest technology news today

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे