CWG 2018: मनिका बत्रा ने किया कमाल, विमेंस टेबल टेनिस सिंगल्स का गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय
By विनीत कुमार | Updated: April 14, 2018 16:01 IST2018-04-14T16:01:47+5:302018-04-14T16:01:47+5:30
गोल्ड कोस्ट में मनिका का यह तीसरा मेडल है। शुक्रवार को विमेंस डबल्स के फाइनल में मनिका को हार का सामना करना पड़ा था।

Manika Batra wins gold
नई दिल्ली, 14 अप्रैल: कुछ दिनों पहले टेबल टेनिस विमेंस टीम स्पर्धा में भारतीय टीम को पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीताने में अहम भूमिका निभाने वाली मनिका बत्रा ने एक और इतिहास रच दिया है। वह कॉमनवेल्थ गेम्स के टेबल टेनिस के महिला एकल मुकाबले का गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं।
मनिका ने शनिवार को विमेंस सिंगल्स के फाइनल में सिंगापुर की मेंगयू यू को 4-0 से हराकर गोल्ड मेडल पर पर कब्जा जमाया। मनिका ने 11-7, 11-6, 11-2, 11-7 से जीत हासिल कर यह कारनामा किया। यह भारत का इन खेलों में 24वां गोल्ड मेडल है। मनिका की शीर्ष वरीय मेंगयू यू पर एकल मुकाबले में ये लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले विमेंस टीम इवेंट के मैच में भी मनिका ने मेंगयू को मात दी थी।
#ManikaBatra writes #TeamIndia 's Table Tennis history in Gold 🥇🥇🥈
— IOA - Team India (@ioaindia) April 14, 2018
Running out of words of appreciation for the young talent & the extraordinary skills she possess! #Congratulations on the historic win & achievements in #GC2018TableTennis at the #GC2018#CommonwealthGames 👏 pic.twitter.com/yaxL7dAtL5
गोल्ड कोस्ट में मनिका का यह तीसरा मेडल है। गौरतलब है कि शुक्रवार को विमेंस डबल्स के फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। मौमा दास और मनिका की जोड़ी को सिंगापुर की फेंग तियानवी और यू मेंग्यू ने 11-5, 11-4, 11-5 हराया था।