Vivah Muhurat 2024: हिन्दू शास्त्रों में विवाह के लिए शुभ मुहूर्त का विचार किया जाता है। अगर आप नए साल के पहले माह जनवरी 2024 में विवाह करने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले ये देख लीजिए कि विवाह मुहूर्त जनवरी 2024 में कब-कब हैं। नए वर्ष में विवाह के लिए काफी शुभ मुहूर्त हैं। दरअसल, खरमास के कारण विवाह आदि मांगलिक कार्यों में विराम लग गया था। मकर संक्रांति से खरमास की समाप्ति के बाद से जनवरी 2024 की 16 तारीख से पुनः मागलिक कार्य प्रारंभ हो गए हैं।
16 जनवरी से 6 मार्च तक रहेगा शादी का यह सीजन
मुहूर्त शास्त्र के अनुसार, विवाह का यह सीजन 16 जनवरी से शुरू हो चुका है, जो 6 मार्च 2024 को समाप्त होगा। जनवरी में विवाह के कुल 9 शुभ मुहूर्त हैं। इसी प्रकार फरवरी-मार्च में क्रमशः 13 मुहूर्त और 6 मुहूर्त हैं। ऐसे में आप अपनी सहूलियत के हिसाब से विवाह का मुहूर्त तय कर सकते हैं।
4 साल बाद 29 फरवरी को शादी का शुभ मुहूर्त
इस महीने के 29 फरवरी को पड़ने वाले मुहूर्त की तो इस दिन का मुहूर्त भी काफी खास है। क्योंकि यह तिथि चार साल के बाद एकबार पड़ती हैं, लेकिन इस बार शुभ मुहूर्त का संयोग और चार साल बाद आई इस तारीख में कई शादियां होने जा रही है। इस तिथि में होने वाले वैवाहिक जोड़े हर चार साल बाद अपनी वैवाहिक वर्षगांठ मनाएंगे।
जनवरी 2024 में विवाह की तारीख
16, 17, 20, 21, 22, 27, 28, 29, 30, 31
फरवरी 2024 में विवाह की तारीख
3, 4, 6, 7, 12, 13, 16, 17, 24, 25, 26, 28, 29,
मार्च 2024 में विवाह की तारीख
1, 2, 3, 4, 5, 6