Vastu Tips: विवाह के लिए जब कोई देखने आए तो किस दिशा में बैठना शुभ है?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 24, 2020 02:20 PM2020-02-24T14:20:40+5:302020-02-24T16:37:58+5:30

Vastu Tips: विवाह योग्य युवक-युवती के कमरों की दीवार पर रोते हुए बच्चे और डूबते सूरज का चित्र कभी भी नहीं लगाना चाहिए। कुछ और वास्तु टिप्स भी हैं जिनका ख्याल रखना चाहिए।

Vastu Tips in Hindi which direction should we seat When someone comes to see for marriage | Vastu Tips: विवाह के लिए जब कोई देखने आए तो किस दिशा में बैठना शुभ है?

Vastu Tips: जानिए, वास्तु से जुड़े नियम

Highlightsसकारात्मक उर्जा के लिए वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन में बहुत महत्वघर के मुख्य द्वार पर नहीं लगाएं शीशा, मुख्य दरवाजे के बाहर जूते-चप्पल रखना ही ठीक

Vastu Tips: वास्तुशास्त्र के जानकारों के अनुसार वास्तु का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। अगर सही वास्तु का पालन किया गया तो कई बार बिगड़े काम भी बन जाते हैं। मान्यता है कि सकारात्मक उर्जा के लिए बहुत जरूरी है कि घर में वास्तु सही हो। साथ ही घर के आसपास भी ऐसी चीजें होनी चाहिए जो नकारात्मकता को दूर रखते हैं। हम आपको आज कुछ ऐसे ही वास्तु से जुड़े नियम बताने जा रहे हैं जिनका पालन अगर किया जाए तो आपके लिए तरक्की की नई राह खुल सकती है।

1. वास्तु नियमों के अनुसार घर के ठीक सामने कोई रास्ता या सड़क आकर बंद होना चाहिए। इसे अच्छा नहीं माना जाता है। इसे वास्तु दोष कहा गया है। इसलिए बहुत जरूरी है कि ऐसे उपाय किये जाएं कि कोई रास्ता घर के सामने आकर नहीं रूके।

2. घर के मुख्य द्वार पर कभी भी शीशा नहीं लगा होना चाहिए। इससे अच्छा जीवनसाथी मिलने से पहले ही लौट जाता है।

3. मुख्य दरवाजे के बाहर जूते-चप्पल को रखना ठीक होता है। हालांकि यह जगह एकदम मुख्य दरवाजे पर न हो और उससे कुछ दूरी पर हो। जूते-चप्पल को ढक कर रखा जाना चाहिए। ऐसा इसलिए मुख्य दरवाजा ही शुभ उर्जा सहित लक्ष्मी-गणेश के आगमन का रास्ता है। 

4. विवाह योग्य युवक-युवती के कमरों की दीवार पर रोते हुए बच्चे और डूबते सूरज का चित्र कभी भी नहीं लगाना चाहिए। 

5. यह भी जरूरी है कि जब भी कोई विवाह के लिए देखने आए तो आप इस प्रकार बैठें कि आपका मुख उत्तर दिशा की ओर हो।

6. आपके घर के मुख्य द्वार के सामने अगर कोई खंभा, खुली हुई नाली हो तो इससे आपके काम में बाधा आ सकती है। यह नकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है। इसलिए ऐसी जगहों से बचें।

7. साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि आपका डायनिंग टेबल हमेशा आयाताकार या वर्गाकार ही रखें। गोल या फिर किसी अंडाकार डायनिंग टेबल का प्रयोग नहीं करें। लकड़ी से बने डायनिंग टेबल का ही इस्तेमाल करें। 

Web Title: Vastu Tips in Hindi which direction should we seat When someone comes to see for marriage

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे