नए साल में उत्तर-पूर्व की दिशा से आएंगी खुशियां, अपनाएं ये आसान तरीका
By मेघना वर्मा | Updated: December 29, 2017 16:35 IST2017-12-29T15:55:42+5:302017-12-29T16:35:02+5:30
आज हम आपको नए साल के लिए वास्तु के कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिससे साल भर आपके घर में पॉजिटिव एनर्जी आती रहे

नए साल में उत्तर-पूर्व की दिशा से आएंगी खुशियां, अपनाएं ये आसान तरीका
साल 2017 के बीतने के साथ इस बार आप अपने घर से निगेटिव एनर्जी को भी विदा कर दीजिए। वास्तु शास्त्र, जो कि सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जाओं के बारे में हमें बताता है, उसके कुछ सिद्धांतों के अनुसार हम कुछ प्रयोग करके घर में अच्छी ऊर्जा ला सकते हैं। इसलिए आज हम आपको नए साल के लिए वास्तु के कुछ ऐसे टिप्स देने वाले हैं जिससे साल भर आपके घर में पॉजिटिव एनर्जी आती रहे।
पूर्वोत्तर है घर का सबसे खास कोना
वास्तु-शास्त्र के विशेषज्ञ मनीष भसीन के अनुसार उत्तर-पूर्व दिशा सबसे अच्छी मानी जाती है। घर में पॉजिटिव एनर्जी इसी दिशा से आती है। सकारात्मक उर्जा के लिए चलने वाली इलेक्ट्रो मैग्नेटिक वेव पूर्वोत्तर से आती है। मनीष आगे बताते हैं कि जितना संभव हो इस दिशा को साफ-सुथरा रखना चाहिए।
पूजा घर भी हो पूर्वोत्तर की दिशा में
पूजा घर को भी खास दिशा में बनाना चाहिए। मनीष कहते हैं कि घर में पूजा स्थल को बनाने के लिए पूर्वोत्तर दिशा उत्तम होती है, इससे ना सिर्फ घर में सकारात्मक उर्जा आती है बल्कि नए-नए अवसर भी इसी दिशा से ही आते हैं।
दिशाओं में बैलेंस रखना है जरूरी
मनीष कहते हैं कि जहां घर की पूर्वोत्तर दिशा खाली और हल्की रखनी चाहिए वहीं इसके विपरीत दक्षिण-पश्चिम कोना भरा होना चाहिए। इसके लिए इस दिशा में पहाड़ों की सीनरी या उत्तर-पश्चिम की ओर अशोक का स्तम्भ रख सकते हैं। इसी दिशा में हम पानी से भरे टैंक को भी रख सकते हैं, इससे दोनों दिशाओं में बैलेंस बना रहेगा।
दक्षिण-पूर्व की तरफ होना चाहिए रसोई घर
आगे मनीष बताते हैं कि अग्नि के देवता का गृह शुक्र है और इसी वजह से घर की रसोई को दक्षिण-पूर्व दिशा में होना चाहिए। नया घर लेते समय या बनवाते समय भी इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि आपकी रसोई दक्षिण-पूर्व की दिशा में हो।
हफ्ते में दो बार लगाएं नमक का पोछा
घर से निगेटिव एनर्जी को दूर भगाने के लिए हफ्ते में दो बार पानी में नमक डाल कर पोछा भी लगा सकते हैं। इससे घर में साफ-सफाई तो रहेगी ही साथ में पॉजिटिव एनर्जी भी आएगी।


