उगादी या युगादी दक्षिण भारत में मनाए जाने वाले प्रमुख त्योहारों में से एक है। यह आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना जैसे दक्षिण भारतीय राज्यों में नववर्ष के रूप में मनाया जाता है। इस पर्व को चैत्र माह के पहले दिन मनाया जाता है। इस साल यह 6 अप्रैल यानी आज मनाया जाएगा। दक्षिण भारत में किसानों के लिए यह पर्व नई फसल के आगमन की खुशी के रूप में भी मनाया जाता है। हिन्दु मान्याताओं के अनुसार इसी दिन ब्रह्माजी ने सृष्टि को उत्पन्न किया था। मान्यता तो याह भी है कि सूर्य की पहली किरण भी इसी दिन धरती पर पड़ी थी। यह साल नए साल की शुरुआत के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। देश में इस दिन को अलग-अलग नामों से मनाया जाता है। महाराष्ट्र में इसे गुड़ी पड़वा के नाम से मनाया जाता है।
त्यौहार कोई भी हो लोग एक दूसरे को sms , whatsapp message , और फोटो के जरिए बधाई देना नहीं भूलते । कुछ ऐसे मेसेजेस और शायरी जिसे आप एक दूसरे को भेज कर उगादी की बधाई दे सकते हैं ।
आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम
पास आये, खुशियाँ और दूर जाए गम
प्रकृति की लीला हैं छाई
सभी को दिल से उगादी की बधाई
पिछली यादे गठरी में बाँधकर
करे नये वर्ष का इंतजार
लाये खुशियों की बारात
ऐसी हो उगादी से परम्परागत शुरुवात
नया दिन, नयी सुबह
चलो मनाये एक साथ
है उगादी का पर्व
दुआ करे सदा रहे हम साथ साथ