Tulsi Vivah 2019: यहां पढ़ें तुलसी जी की पूरी आरती

By मेघना वर्मा | Updated: November 5, 2019 13:08 IST2019-11-05T13:08:58+5:302019-11-05T13:08:58+5:30

इस साल तुलसी विवाह 9 नवंबर को पड़ रहा है। मान्यता है कि जिस घर में तुलसी का वास होता है वहां कभी किसी तरह का क्लेष नहीं होता। 

tulsi vivah aarti in hindi, Tulsi Vivah 2019, tulsi ji ki aarti, tulsi ji ki aarti lyrics in hindi | Tulsi Vivah 2019: यहां पढ़ें तुलसी जी की पूरी आरती

Tulsi Vivah 2019: यहां पढ़ें तुलसी जी की पूरी आरती

Highlightsकार्तिक माह में तुलसी विवाह को भी हिन्दू धर्म में विशेष महत्व बताया गया है।हिन्दू धर्म के अनुसार तुलसी का विवाह शालिग्राम से करवाया जाता है जो भगवान विष्णु के अवतार हैं।

तुलसी के पौधे को वैज्ञानिक और आध्यात्मिक दोनों ही रूप से सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बताया गया है। मान्यता है कि तुलसी का पौधा भगवान विष्णु के बेहद करीब है। शायद इसीलिए हिन्दू धर्म में तुलसी की पूजा को भी सबसे अधिक महत्ता दी जाती है। इस साल तुलसी विवाह 9 नवंबर को पड़ रहा है। मान्यता है कि जिस घर में तुलसी का वास होता है वहां कभी किसी तरह का क्लेष नहीं होता। 

आपको उत्तर भारत के लगभग हर घर के आंगन में तुलसी का पौधा दिख जाएगा। वहीं कार्तिक माह में तुलसी विवाह को भी हिन्दू धर्म में विशेष महत्व बताया गया है। हिन्दू धर्म के अनुसार तुलसी का विवाह शालिग्राम से करवाया जाता है जो भगवान विष्णु के अवतार हैं। 

कब है तुलसी विवाह

तुलसी विवाह 2019 तिथि- 9 नवंबर 2019 तुलसी विवाह 2019 
द्वादशी तिथि प्रारंभ- दोपहर 12 बजकर 24 मिनट से (8 नवंबर 2019) 
द्वादशी तिथि अंत- दोपहर 2 बजकर 39 मिनट से (9 नवंबर 2019)

तुलसी जी की आरती

जय जय तुलसी माता, मईया जै तुलसी माता
सब जग की सुख दाता, वर दाता
जय जय तुलसी माता ।।
सब योगों के ऊपर, सब रोगों के ऊपर
रुज से रक्षा करके भव त्राता
जय जय तुलसी माता।।
बटु पुत्री हे श्यामा, सुर बल्ली हे ग्राम्या
विष्णु प्रिये जो तुमको सेवे, सो नर तर जाता
जय जय तुलसी माता ।।
हरि के शीश विराजत, त्रिभुवन से हो वन्दित
पतित जनो की तारिणी विख्याता
जय जय तुलसी माता ।।
लेकर जन्म विजन में, आई दिव्य भवन में
मानवलोक तुम्ही से सुख संपति पाता
जय जय तुलसी माता ।।
हरि को तुम अति प्यारी, श्यामवरण तुम्हारी
प्रेम अजब हैं उनका तुमसे कैसा नाता
जय जय तुलसी माता ।।
 

Web Title: tulsi vivah aarti in hindi, Tulsi Vivah 2019, tulsi ji ki aarti, tulsi ji ki aarti lyrics in hindi

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे