कर्नाटक के इस मंदिर में स्थापित हैं 1 करोड़ से भी ज्यादा शिवलिंग, दुनिया भर में है मशहूर

By मेघना वर्मा | Published: August 23, 2018 07:47 AM2018-08-23T07:47:46+5:302018-08-23T07:47:46+5:30

karnataka Famous Lord Shiva Temple: इसी मंदिर में देश का सबसे ऊंचा शिवलिंग भी स्थापित है।

temple in karnataka India where are 9 million shiva lingas | कर्नाटक के इस मंदिर में स्थापित हैं 1 करोड़ से भी ज्यादा शिवलिंग, दुनिया भर में है मशहूर

कर्नाटक के इस मंदिर में स्थापित हैं 1 करोड़ से भी ज्यादा शिवलिंग, दुनिया भर में है मशहूर

भारत में भगवान शिव के कई खूबसूरत मंदिर स्थापित हैं जिनमें साल भर पर्यटकों और भक्तों का आना जाना लगा रहता है। बहुत से मंदिरों को सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेश के लोग भी पसंद करते हैं। हर शिव मंदिर में शिवलिंग की पूजा करने भक्त मीलों दूर से आते हैं। शिवलिंग की बात करें तो कहीं छोटा शिवलिंग होता है तो कहीं बड़ा, मगर आज हम आपको जिस शिव मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं वहां एक नहीं, दो नहीं बल्कि पूरे एक करोड़ शिवलिंग हैं। आप भी जानिए भारत के दक्षिण राज्य कर्नाटक में बने इस अनूठे मंदिर की खासियत। 

कर्नाटक में है कोटिलिंगेश्वर मंदिर

करीब 9 मिलियन यानी एक करोड़ कि शिवलिंग वाली ये मंदिर का नाम कोटिलिंगेश्वर मंदिर है। मान्यताओं की मानें तो जब भगवान इंद्र गौतम नाम के ज्ञानी ने श्राप दिया था तब अपने श्राप से मुक्ति पाने के लिए उन्होंने कोटिलिंगेश्वर मंदिर में शिवलिंग की स्थापना की थी। इस श्राप से मुक्ति पाने के लिए इंद्र ने यहां मौजूद शिवलिंग का अभिषेक 10 लाख नदियों के पानी से भी किया था। तब से यह मंदिर लोगों की श्रद्धा और आस्था का संगम बनी हुई है।  

मन्नत पूरी होने पर लोग करते हैं एक शिवलिंग की स्थापना

रंग-बिरंगे पत्थरों पर सजे इन काले शिवलिंग को देखना मन को शांति की अनुभूति दिलाता है। इस मंदिर में दिनों-दिन शिवलिंग बढ़ते ही जा रहे हैं। इसके पीछे कारण यह है कि जिन श्रद्धालुओं की मन्नत पूरी हो जाती है वो यहां एक शिवलिंग का स्थापना कर देते हैं। सावन और शिवरात्रि के दिन इस मंदिर में भीड़ दोगुनी हो जाती है। सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी टूरिस्ट यहां आते हैं। 

स्थापित है दुनिया का सबसे ऊंचा शिवलिंग

इसी मंदिर में देश का सबसे ऊंचा शिवलिंग भी स्थापित है। इस शिवलिंग की ऊंचाई 108 फिट की है। इसी शिवलिंग के चारों ओर करीब एक करोड़ छोटे-छोटे शिवलिंग स्थापित किए गए हैं। इसके साथ ही यहां श्री गणेश और कुमारस्वामी का प्रतिमाएं भी मौजूद हैं। इस मंदिर में 35 फीट ऊंची और 60 फीट लंबी, 40 फुट चौड़ी नंदी की प्रतिमा भी है जो आकर्षण का केन्द्र है।   

English summary :
Karnataka Famous Lord Shiva Temple: In India, there are many beautiful temples of Lord Shiva which are going to visit tourists and devotees throughout the year. In every Shiva temple devotees come from all around the world.


Web Title: temple in karnataka India where are 9 million shiva lingas

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे