Upay after Surya Grahan 2020: ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक सूर्य ग्रहण हमारे जीवन में बड़ा बदलाव लेकर आता है। सूर्य ग्रहण जीवन से जुड़े उन क्षेत्रों का संकेत देता है जहां परिवर्तन की जरूरत होती है। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार आज के दिन का विशेष महात्म है। मान्यता है कि सूर्य ग्रहण जब खत्म होता है तो पवित्र नदियों में या फिर घर में ही नहाने के पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करना चाहिए। यदि घर में मंदिर है तो सूतक लगते ही उसे साफ कपड़े ढक देना चाहिए। सूतक काल लगने से पहले ही खाने-पीने की वस्तुओं में तुलसी के पत्ते डालकर रख देने चाहिए। ग्रहण के बाद दान-पुण्य करना चाहिए।
ग्रहण के बाद गंगाजल युक्त जल से करें स्नान
अगर तुलना करें तो चंद्र ग्रहण के अपेक्षा सूर्य ग्रहण का विशेष महत्व है। इसका प्रभाव भी अधिक माना गया है। मान्यता है कि ग्रहण के बाद पवित्र नदी में स्नान व जरूरतमंदों को दान दक्षिणा देने से इष्ट देव की विशेष कृपा मिलती है।
ग्रहण के बाद ये काम जरूर करें
-ग्रहण के बाद तुलसी पौधा की पूजा कर दीपक जरूर जलाएं, ऐसा करने से ग्रहण दोष समाप्त होता है। घर में शांति आती है।
-पितृदोष से मुक्ति के लिए सूर्य ग्रहण के बाद भगवान शिव का गंगाजल से अभिषेक करें
-पका भोजन अगर बच गया है तो फेकने के बजाय तुलसी पत्र या कुश डाल दें। इससे ग्रहण का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता। ग्रहण के बाद गंगाजल छिड़क कर भोजन कर सकते हैं।
-ग्रहण की समाप्ति पर मंदिरों में विशेष साफ-सफाई के उपरांत ही पूजा आरंभ होगी। घरों में भी यही करें पूजा-पाठ वाले स्थान को अच्छी तरीके से साफ सफाई करने के बाद ही पूजन करें।