व्हाट्सएप्प पर अपने करीबियों और रिश्तेदारों को भेजें बसंत पंचमी के ये बधाई संदेश

By धीरज पाल | Updated: January 22, 2018 08:55 IST2018-01-21T18:41:40+5:302018-01-22T08:55:44+5:30

बसंत पंचमी के मौके पर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और अपने सारे करीबियों को बधाई देना चाहते हैं तो यहां कुछ संदेश आपके लिए हैं जो आप अपने करीबियों को शेयर कर सकते हैं। 

special massage and quotes for social media sharing basant panchami | व्हाट्सएप्प पर अपने करीबियों और रिश्तेदारों को भेजें बसंत पंचमी के ये बधाई संदेश

व्हाट्सएप्प पर अपने करीबियों और रिश्तेदारों को भेजें बसंत पंचमी के ये बधाई संदेश

'आई बसंत, पाला उडंत'... भारत में हर धर्म, जाति, सम्प्रदाय और मान्यताओं से जुड़े हर छोटे-बड़े त्यौहारों को धूम धाम से मनाया जाता है। इतना ही नहीं, भारत में कुछ त्यौहार तो ऐसे भी हैं जिन्हें भारत के कोने-कोने में अलग-अलग रूप से मनाया जाता है। इन्हीं त्यौहारों में से एक है 'बसंत पंचमी' का त्यौहार। यह त्यौहार केवल किसी धर्म या सम्प्रदाय से जुड़ा ना होकर, भारत के छः मौसमों में से एक 'बसंत ऋतु' को दर्शाने वाला पर्व है।

बसंत पंचमी के मौके पर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और अपने सारे करीबियों को बधाई देना चाहते हैं तो यहां कुछ संदेश आपके लिए हैं जो आप अपने करीबियों को शेयर कर सकते हैं। 

सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार,
जीवन में खुशी लाएगा अपार,
सरस्वती विराजे आपके द्वार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी।

किताबों का साथ हो,
पेन पर हाथ हो,
कोपिया आपके पास हो,
पढाई दिन रात हो,
जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
 

पीले पीले सरसों के फूल,
पीली उड़े पतंग,
रंग बरसे पीला और छाये सरसों सी उमंग।
आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग।
*बसंत पंचमी की शुभकामनाएं*

जमाने भर की याद में मुझे ना भुला देना,
जब कभी याद आये तो जरा मुस्कुरा लेना,
जिंदा रहे तो फिर मिलेंगे,
वर्ना बसंत पंचमी में एक पतंग मेरे नाम का भी उड़ा लेना।
*बसंत पंचमी की शुभकामनाएं*


लेके मौसम की बहार,
आया बसंत ऋतू का त्योहार,
आओ हम सब मिल के मनाएं,
दिल में भर के उमंग और प्यार,
*बसंत पंचमी की शुभकामनाएं*

फूलों की वर्षा,
शरद की फुहार,
सूरज की किरणे,
खुशियों की बहार,
चन्दन की खुशबु,
अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप सबको,
बसंत पंचमी का त्योहार।
*बसंत पंचमी की शुभकामनाएं*

Web Title: special massage and quotes for social media sharing basant panchami

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे