विशेष ज्योतिष जानकारीः आने वाले 7 महीनों में सिर्फ 9 दिन ही शादी के लिए शुभ, जानें इन तिथियों के बारे में

By गुणातीत ओझा | Published: September 29, 2020 01:49 PM2020-09-29T13:49:02+5:302020-09-29T13:49:02+5:30

कोरोन के साथ-साथ ग्रहों की चाल भी विवाह के आयोजनों में बाधा बन कर खड़ी हो गई है। आने वाले सात माह तक सिर्फ नौ दिन ही ऐसे होंगे जिसमें विवाह के शुभ योग बन रहे हैं। यानी अक्टूबर से लेकर आने वाले साल में अप्रैल तक सिर्फ नौ दिन ही शादी के शुभ मुहूर्त हैं।

Special astrology information: in the coming 7 months only 9 days are auspicious for marriage know about these dates | विशेष ज्योतिष जानकारीः आने वाले 7 महीनों में सिर्फ 9 दिन ही शादी के लिए शुभ, जानें इन तिथियों के बारे में

आने वाले सात महीनों में सिर्फ 9 दिन ही शादी के शुभ योग, जानें ये जरूरी तारीखें।

Highlightsकोरोन के साथ-साथ ग्रहों की चाल भी विवाह के आयोजनों में बाधा बन कर खड़ी हो गई है।आने वाले सात माह तक सिर्फ नौ दिन ही ऐसे होंगे जिसमें विवाह के शुभ योग बन रहे हैं।

Shubh Vivah Muhurat 2020: कोरोना महामारी के चलते कई घरों में शहनाई नहीं बज सकी। कई लोगों ने विवाह के आयोजन को टाल दिया तो कई लोगों ने गिने-चुने रिश्तेदारों के साथ सादगी के साथ सात फेरे लिए। कोरोन के साथ-साथ ग्रहों की चाल भी विवाह के आयोजनों में बाधा बन कर खड़ी हो गई है। आने वाले सात माह तक सिर्फ नौ दिन ही ऐसे होंगे जिसमें विवाह के शुभ योग बन रहे हैं। यानी अक्टूबर से लेकर आने वाले साल में अप्रैल तक सिर्फ नौ दिन ही शादी के शुभ मुहूर्त हैं।

इन 9 तारीखों में ही हो सकेंगी शादियां

अक्टूबर 2020 से लेकर अप्रैल 2021 तक के सात महीनों में विवाह के कुल नौ मुहूर्त हैं। विवाह के जो मुहूर्त पड़ रहे हैं उसमें 25, 27, 30 नवंबर और 1, 6, 7, 9, 10 और 11 दिसंबर हैं। ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक चतुर्मास के पश्चात देवोत्थान एकादशी के बाद वृश्चिक की संक्रांति में विशेष विवाह मुहूर्त होते हैं। इस बार नवंबर और दिसंबर में केवल नौ विवाह के मुहूर्त हैं। 15 दिसंबर से 14 जनवरी तक मलमास है। इसके पश्चात 17 जनवरी 2021 से 15 फरवरी 2021 तक गुरु अस्त रहेंगे। फिर 13 फरवरी 2021 से 18 अप्रैल 2021 तक शुक्र अस्त रहेंगे। शास्त्रों की मान्यता के अनुसार गुरु और शुक्र अस्त होने के कारण विवाह मुहूर्त नहीं होते हैं। 

नवंबर-दिसंबर के बाद करना पड़ेगा लंबा इंतजार

लड़के की शादी में शुक्र अच्छा होना चाहिए और लड़की की शादी में गुरु अच्छा होना चाहिए। तभी विवाह संबंध स्थाई होता है, लेकिन इस बार चार महीने में जो मुख्य रूप से विवाह के मुहूर्त हुआ करते थे, वे इस वर्ष नहीं होंगे। अगले वर्ष 2021 में 25 अप्रैल के पश्चात विवाह मुहूर्त हैं। यानी शादी की तैयारी कर रहे हैं तो नवंबर-दिसंबर में ही मौका है। इसके बाद लंबा इंतजार करना होगा।

एक जुलाई से लग गया था शादियों पर ब्रेक

आषाढ़ शुक्ल पक्ष में बीते 30 जून दशमी तिथि तक ही शादी-ब्याह के शुभ मुहूर्त थे। आषाढ़ शुक्ल एकादशी यानी एक जुलाई को हरिशयन और चातुर्मास शुरू है। हरिशयनी एकादशी के बाद अगला विवाह मुहूर्त 25 नवंबर से शुरू हो रहा है। हरि प्रबोधिनी एकादशी भी 25 नवंबर को है। इसी दिन से अगले विवाह मुहूर्त शुरू हो रहे हैं।

नवंबर में विवाह मुहूर्त- 25 नवंबर, 30 नवंबर

दिसंबर में विवाह मुहूर्त- 1, 2 , 6 ,7 , 8 ,9 ,10 ,11,13 ,14

Web Title: Special astrology information: in the coming 7 months only 9 days are auspicious for marriage know about these dates

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे