सूर्य का मघा नक्षत्र में प्रवेश, 6 राशियों के लिए अच्छा समय, अन्य राशियों को रहना होगा संभलकर, जानें क्या पड़ेगा प्रभाव व उपाय

By गुणातीत ओझा | Updated: August 21, 2020 18:36 IST2020-08-21T18:36:24+5:302020-08-21T18:36:24+5:30

सूर्य मघा नक्षत्र में आ गया है। इससे पहले ये ग्रह अश्लेषा नक्षत्र में था। 31 अगस्त तक सूर्य इसी नक्षत्र में रहेगा। अब मघा नक्षत्र में बुध और सूर्य दोनों आ गए हैं। मघा नक्षत्र का नक्षत्र मंडल में दसवाँ स्थान है।

soorya ka magha nakshatr mein pravesh 6 raashiyon ke lie achchha samay anya raashiyon ko rahana hoga sambhalakar jaanen kya padega prabhaav va upaay | सूर्य का मघा नक्षत्र में प्रवेश, 6 राशियों के लिए अच्छा समय, अन्य राशियों को रहना होगा संभलकर, जानें क्या पड़ेगा प्रभाव व उपाय

सूर्य का मघा नक्षत्र में प्रवेश, जानें क्या पड़ेगा प्रभाव।

Highlightsसूर्य मघा नक्षत्र में प्रवेश कर चुके हैं। इससे पहले सूर्य अश्लेषा नक्षत्र में थे।31 अगस्त तक सूर्य इसी नक्षत्र में रहेंगे। अब मघा नक्षत्र में बुध और सूर्य दोनों आ गए हैं।

सूर्य मघा नक्षत्र में प्रवेश कर चुके हैं। इससे पहले सूर्य अश्लेषा नक्षत्र में थे। 31 अगस्त तक सूर्य इसी नक्षत्र में रहेंगे। अब मघा नक्षत्र में बुध और सूर्य दोनों आ गए हैं। मघा नक्षत्र का नक्षत्र मंडल में दसवाँ स्थान है। मघा नक्षत्र के चारों चरण सिंह राशि में आते हैं। इस नक्षत्र का स्वामी केतु है। राशि स्वामी सूर्य है। सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन से मौसम में अचानक बदलाव हो सकते हैं। इस कारण देश के कई हिस्सों में तेज बारीश की संभवना है। सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन करने से देश में महंगाई भी बढ़ सकती है। देश में बड़े पद पर स्थिति लोगों की सेहत बिगड़ सकती है। उनके आत्मबल में कमी आ सकती है। प्रशासनिक बदलाव होने की भी संभावना बन रही है।

पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर के निदेशक ज्योतिषविद् एवं कुण्डली विश्ल़ेषक अनीष व्यास ने बताया कि विष नक्षत्र होने से देश में संक्रामक बीमारियों के बढ़ने का डर रहेगा। कीट-पतंगे और जंगली जानवरों से जुड़ी घटनाएं सामने आएंगी। इस नक्षत्र का शुभ प्रभाव खेती पर पड़ेगा। जिससे फसलें अच्छी होंगी। सूर्य के नक्षत्र बदलने से मिथुन, कर्क, सिंह, तुला, वृश्चिक और धनु राशि वाले लोगों के लिए समय शुभ रहेगा। इनके अलावा वृष और मीन राशि वाले लोगों के लिए मिला-जुला समय रहेगा। वहीं, मेष, कन्या, मकर और कुंभ राशि वाले लोगों को संभलकर रहना होगा।

तुला सहित 6 राशियों के लिए अच्छा समय

ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास ने बताया कि मिथुन, कर्क, सिंह, तुला, वृश्चिक और धनु राशि वाले लोगों के लिए समय अच्छा रहेगा। इन राशि वाले लोगों को किस्मत का साथ मिल सकता है। प्रॉपर्टी और आर्थिक मामलों में फायदा मिल सकता है। जॉब और बिजनेस में तरक्की मिल सकती है। सेहत के लिए समय अच्छा रहेगा।

कुंभ सहित 4 राशियों के लिए अशुभ समय

सूर्य के मघा नक्षत्र में आ जाने से मेष, कन्या, मकर और कुंभ राशि वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। शनि और सूर्य का षडाष्टक योग बनने से इन 4 राशि वाले लोगों को संभलकर रहना होगा। कामकाज में रुकावटें आ सकती हैं। विवाद होने की आशंका है। धन हानि और सेहत संबंधी परेशानियां भी हो सकती हैं। नए काम की शुरुआत करने से बचना होगा। कर्जा न लें। कामकाज में लापरवाही और जल्दबाजी करने से भी बचना चाहिए।

वृष और मीन राशि वालों के लिए मिला-जुला समय

सूर्य के मघा नक्षत्र में आ जाने से वृष और मीन राशि वाले लोगों के लिए मिला-जुला समय रहेगा। इन 3 राशि वाले लोगों के काम तो पूरे होंगे लेकिन मेहनत ज्यादा रहेगी। तनाव भी बढ़ेगा। इसके साथ ही धन लाभ भी हो सकता है, लेकिन खर्चा भी बढ़ सकता है। कई मामलों में सितारों का साथ भी मिलेगा। सेहत संबंधी परेशानी भी हो सकती है।

अशुभ प्रभाव से बचने के उपाय

ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास ने बताया कि मघा नक्षत्र के स्वामी पितृ होते हैं। इसलिए सूर्य के इस नक्षत्र में आने पर अशुभ प्रभाव से बचने के लिए बरगद और पीपल के पेड़ में पानी डालना चाहिए। कच्चा दूध और पानी मिलाकर पीपल के पेड़ में चढ़ाने से सूर्य के अशुभ प्रभाव से बचा जा सकता है। लाल चंदन घिसकर पानी में कुछ बूंदे डालकर नहाएं। रोज सूर्योदय से पहले उठकर नहाएं और उगते हुए सूरज को प्रणाम करें।

Web Title: soorya ka magha nakshatr mein pravesh 6 raashiyon ke lie achchha samay anya raashiyon ko rahana hoga sambhalakar jaanen kya padega prabhaav va upaay

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे