श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासनः 19 जून को भगवान जगन्नाथ के ‘दर्शन’ के लिए कुल 7000 टिकट बेचे जाएंगे, एसजेटीए ने की घोषणा, जानिए क्या है कीमत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 15, 2023 03:45 PM2023-06-15T15:45:28+5:302023-06-19T20:39:48+5:30

Shri Jagannath Temple Administration: 12वीं शताब्दी के तीर्थस्थल पर एक विशेष अनुष्ठान ‘नबजौबन दर्शन’ आयोजित किया जाएगा, जो ‘स्नान जात्रा’ के बाद के 15-दिवसीय ‘अनाबसार’ (पृथक-वास अवधि) की समाप्ति को चिह्नित करेगा।

Shri Jagannath Temple Administration total 7000 tickets will be sold darshan of Lord Jagannath on June 19 SJTA announced know reason odisha puri price 100 rupee | श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासनः 19 जून को भगवान जगन्नाथ के ‘दर्शन’ के लिए कुल 7000 टिकट बेचे जाएंगे, एसजेटीए ने की घोषणा, जानिए क्या है कीमत

file photo

Highlightsश्रद्धालु 100 रुपये देकर टिकट खरीदेंगे।मंदिर में ‘नेट्रो उत्सव’ के बाद सुबह आठ से नौ के बीच भगवान के दर्शन कर सकते हैं।प्रसिद्ध रथयात्रा के लिये मंदिर के कपाट उस दिन पूर्वाह्न 11 बजे बंद कर दिये जायेंगे।

पुरी: श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) 19 जून को देवी-देवताओं के ‘दर्शन’ के लिए कुल 7000 टिकट बेचेगा । एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।

इस दिन 12वीं शताब्दी के तीर्थस्थल पर एक विशेष अनुष्ठान ‘नबजौबन दर्शन’ आयोजित किया जाएगा, जो ‘स्नान जात्रा’ के बाद के 15-दिवसीय ‘अनाबसार’ (पृथक-वास अवधि) की समाप्ति को चिह्नित करेगा। श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने बताया कि जो भी श्रद्धालु 100 रुपये देकर टिकट खरीदेंगे वह मंदिर में ‘नेट्रो उत्सव’ के बाद सुबह आठ से नौ के बीच भगवान के दर्शन कर सकते हैं।

एसजेटीए के प्रमुख प्रशासक रंजन कुमार दास ने बृहस्पतिवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि दर्शन के लिये भुगतान करके टिकट खरीदने वालों को दक्षिण द्वार से मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति मिलेगी। एक अधिकारी ने बताया कि अगले दिन होने वाली प्रसिद्ध रथयात्रा के लिये मंदिर के कपाट उस दिन पूर्वाह्न 11 बजे बंद कर दिये जायेंगे।

प्रधानमंत्री ने ‘रज महोत्सव’ पर ओडिशावासियों को बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा में मनाए जा रहे ‘रज महोत्सव’ के अवसर पर बृहस्पतिवार को प्रदेशवासियों को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘‘पूरे ओडिशा राज्‍य में मनाए जा रहे रज महोत्सव पर बधाई। यह शुभ समय अपने साथ अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि की प्रचुरता प्रदान करे। चारों ओर खुशियां बरसें।’’

गौरतलब है कि ओडिशा में तीन दिनों तक मनाया जाने वाला रज महोत्सव एक अनूठा त्‍यौहार है। इसे नारी शक्ति के सम्मान का पर्व भी कहा जाता है। इसमें धरती मां की विशेष पूजा की जाती है। ऐसी मान्‍यता है कि इन तीन दिनों के दौरान भू देवी को मासिक धर्म आता है और चौथा दिन शुद्धिकरण स्‍नान होता है।

Web Title: Shri Jagannath Temple Administration total 7000 tickets will be sold darshan of Lord Jagannath on June 19 SJTA announced know reason odisha puri price 100 rupee

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे