शनिदेव को कैसे खुश करें, आसान है तरीका, बस 8 शनिवार कर लेंगे ये उपाय तो दूर होंगे सभी कष्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 28, 2019 08:15 IST2019-12-28T08:15:38+5:302019-12-28T08:15:38+5:30

Shanidev Puja: शनिदेव के गुस्से और प्रकोप से सभी डरते हैं। ऐसी मान्यता है कि एक बार शनिदेन किसी से नाराज हो गये तो उसे लंबे समय तक कष्ट भुगतना होता है।

Shanidev upay, how to make shani dev happy, shanidev puja vidhi and shani mantra | शनिदेव को कैसे खुश करें, आसान है तरीका, बस 8 शनिवार कर लेंगे ये उपाय तो दूर होंगे सभी कष्ट

शनिदेव को कैसे खुश करें, जान लें ये आसान उपाय

Highlightsशनिदेव को खुश करने के उपाय सभी के लिए जानना हितकर हैशनिवार का दिन है शनिदेव को समर्पित, इस दिन करें उनकी विशेष पूजा

शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित होता है। मान्यता है कि इस दिन शनिदेव की विशेष पूजा और प्रयास से वे खुश होते हैं और भक्तों को निराश नहीं करते। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार भी शनिवार को विशेष उपाय करने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है। वैसे, हम में से कई लोगों को वो उपाय पता नहीं होते कि हम कैसे शनिदेव को खुश करें। इस वजह से हमें अक्सर कष्ट उठाना पड़ता है। बहरहला, आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन आसान उपायों के बारे में जिसे अगर आप 8 शनिवार कर लें तो शनिदेव को भी खुश कर सकते हैं...

Shanidev upay: शनिदेव को खुश करने के उपाय

- शनिवार के दिन शनि देव के किसी भी मंदिर में उनका तेल से अभिषक करें। पूरे दिन में आप इसे कभी भी कर सकते हैं। साख ही हनुमान जी की भी पूजा करें। इससे हनुमान जी और शनिदेव की कृपा मिलेगी।

- शनिवाद के दिन लोहे के बर्तन में सरसों का तेल भरकर उसमें अपना चेहरा देखें और बाद में तेल के भरे उस पात्र को किसी जरूरतमंद को दान करें। ऐसा करने से भी शनिदेव प्रसन्न होते हैं।

- शनि को खुश रखने के लिए हर दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें। इस पाठ से हनुमान और शनि दोनों का आशीर्वाद मिलेगा।

- हर शनिवार को सुंदरकांड का पाठ करें। इससे हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और शनिदेव के गुस्से से भी मुक्ति दिलाते हैं।

- शनिवार के दिन शनि महाराज के मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए। ये मंत्र है- ओम प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम:। ऐसी मान्यता है कि इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं।

Web Title: Shanidev upay, how to make shani dev happy, shanidev puja vidhi and shani mantra

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे