Basant Panchami: साल में केवल दो बार खुलता है ये अद्भुत मंदिर, हजारों भक्त करते हैं दर्शन का इंतजार

By भाषा | Published: January 29, 2020 04:40 PM2020-01-29T16:40:17+5:302020-01-29T16:40:17+5:30

भगवान श्रीकृष्ण का ब्रज में एक ऐसा मंदिर भी है जो वर्ष में सिर्फ दो बार ही खुलता है।

shahji temple open on Basant panchmi | Basant Panchami: साल में केवल दो बार खुलता है ये अद्भुत मंदिर, हजारों भक्त करते हैं दर्शन का इंतजार

साल में केवल दो बार खुलता है ‘टेढ़े खम्भों वाला मंदिर’

Highlightsब्रज में है ऐसा मंदिर जो साल में केवल दो बार खुलता हैबसंत पंचमी और हरियाली तीज के मौके पर खुलता है ये मंदिर

दुनिया में करोड़ों कृष्णभक्तों के आराध्य भगवान श्रीकृष्ण का ब्रज में एक ऐसा मंदिर भी है जो वर्ष में सिर्फ दो बार ही खुलता है। पहला मौका होता है बसंत पंचमी का, और दूसरा अवसर होता है श्रावण मास की अमावस्या के पश्चात हरियाली तीज का।

ठाकुर राधारमण लाल के इस मंदिर को उसके निर्माणकर्ताओं के नाम पर ‘शाह जी का मंदिर’ एवं मंदिर के बरामदे में विशेष प्रकार के टेढ़े-मेढ़े खम्भे बनाए जाने के कारण ‘टेढ़े खम्भों वाला मंदिर’ भी कहा जाता है।

इस बार बसंत पंचमी के अवसर पर श्रीराधारमण लाल जी विशेष रूप से सजाए गए वासंती कमरे में वासंती पोशाक में दर्शन देंगे जिसकी एक झलक पाने के लिए हजारों भक्त इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं।

इस मंदिर के निर्माणकर्ता लखनऊ निवासी शाह बंधुओं शाह कुंदनलाल एवं शाह फुंदनलाल की पांचवीं पीढ़ी के वंशज एवं वर्तमान में प्रबंधक की जिम्मेदारी निभा रहे प्रशांत शाह ने बताया, ‘‘1868 में बसंत पंचमी के दिन ही स्वर्ण सिंहासन पर ठाकुर राधारमण लाल के श्रीविग्रह को प्रतिष्ठित किया गया।’’

बसंत पंचमी के अवसर गुरुवार को मंदिर के साथ-साथ वासंती कमरा सुबह और शाम दो बार तथा शुक्रवार को केवल शाम में खुलेगा।  

Web Title: shahji temple open on Basant panchmi

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे