Sawan 2019: सावन का दूसरा सोमवार व्रत आज, वाराणसी से लेकर हरिद्वार और देवघर में शिव भक्ति की धूम
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 29, 2019 08:52 IST2019-07-29T08:52:01+5:302019-07-29T08:52:01+5:30
झारखड के देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ धाम मंदिर में सालों से सावन में भगवान शंकर को जल चढ़ाने की परंपरा रही है। इस लिहाज से यहां श्रावण मास में भक्तों की भीड़ काफी बढ़ जाती है।

सावन के दूसरे सोमवार व्रत पर देवघर में शिव भक्तों की भीड़ (फोटो- एएनआई)
सावन मास के दूसरे सोमवार व्रत के दिन देशभर के शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ जुटी है। देवघर के प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम से लेकर प्रयागराज, दिल्ली, गोरखपुर, वाराणसी और उज्जैन में शिव मंदिरों में जल चढ़ाने के लिए भक्तों की तांता लगा हुआ है। उत्तराखंड के हरिद्वार में भी गंगा जल के लिए कांवड़िये बड़ी संख्या में जुटे हैं। सावन के इस महीने में अब तक 3 करोड़ से ज्यादा कांवड़िये हरिद्वार पहुंचे हैं। सोमवार के बाद 30 जुलाई को ही शिवरात्रि का त्योहार होने से भक्तों की भीड़ और ज्यादा उमड़ी है।
दरअसल, देश के कुछ क्षेत्रों मसलन दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश आदि में शिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाने की परंपरा है। मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव को जल चढ़ाने से सभी कष्टों से छुटकारा मिलता है। ऐसे में ज्यादातर कांवड़िये जल लेकर शिवरात्रि के दिन शिव मंदिर पहुंचने की कोशिश करते हैं। इसलिए शिवरात्रि से पहले हरिद्वार में कांवड़ लिये भक्तों की भीड़ काफी बढ़ जाती है।
देवघर, वाराणसी में शिव भक्तों की भीड़
झारखड के देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ धाम मंदिर में सालों से सावन में भगवान शंकर को जल चढ़ाने की परंपरा रही है। इस लिहाज से यहां श्रावण मास में भक्तों की भीड़ काफी बढ़ जाती है। दूसरे सोमवार व्रत के मौके पर यहां आधी रात से ही भक्त लाइन में खड़े होकर जल चढ़ाने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते नजर आये। वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज से भी ऐसी ही तस्वीरें सामने आई।
Deoghar: Devotees form large queues at Baba Baidyanath Dham on the second Monday of 'sawan' month. #Jharkhandpic.twitter.com/CIrsONx4by
— ANI (@ANI) July 29, 2019
Prayagraj: Devotees offer prayers at Mankameshwar Temple on the second Monday of 'sawan' month. pic.twitter.com/FctFcOLn4v
— ANI UP (@ANINewsUP) July 29, 2019
Varanasi: Devotees offer prayers at Shiv temple, on the second Monday of 'sawan' month, today. pic.twitter.com/FnkiYX5JWT
— ANI UP (@ANINewsUP) July 29, 2019
सावन-2019: आज प्रदोष व्रत भी
सावन के दूसरे सोमवार व्रत के दिन ही प्रदोष व्रत भी है। इसलिए इस सोमवार का महत्व और बढ़ गया है। मान्यता है कि बेचैन और चंचल चित रखने वाले लोगों के लिए यह व्रत काफी फलदायी है। इस व्रत को करने से जीवन में हमेशा सफलता के मौके बढ़ जाते हैं और साधक के बिना किसी बाधा के सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं। दरअसल, प्रदोष काल उस समय कहते हैं जब सूर्यास्त हो गया हो और अंधेरा भी नहीं हुआ हो। प्रदोष व्रत में इस अवधि में भगवान शिव की पूजा की जाती है।