Saturday Upay: शनिवार को करें इन 7 शक्तिशाली मंत्रों का जाप, बजरंगबली होते हैं प्रसन्न, होगा लाभ ही लाभ
By गुणातीत ओझा | Updated: September 5, 2020 15:27 IST2020-09-05T15:27:23+5:302020-09-05T15:27:23+5:30
हिंदू धर्म में प्रत्येक मंगलवार और शनिवार का दिन बजरंबली का माना जाता है। बजरंगबली भगवान शिव के अवातर माने जाते है। ये उन देवताओं में शामिल हैं जिन्हें चीरंजीवी का वरदान मिला था।

जानें शनिवार के दिन इन मंत्रों का महत्व।
हिंदू धर्म में प्रत्येक मंगलवार और शनिवार का दिन बजरंबली का माना जाता है। बजरंगबली भगवान शिव के अवतार माने जाते है। ये उन देवताओं में शामिल हैं जिन्हें चीरंजीवी का वरदान मिला था। वैसे हनुमान जी की पूजा उनके भक्त केवल शनिवार या मंगलवार को नहीं करते बल्कि ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक हनुमान जी को इष्ट मानने वाले भक्तों को रोजना उनकी पूजा-पाठ करनी चाहिए।
कहा जाता है लोग इन्हें प्रसन्न करने के लिए कई तरीके अपनाते हैं कोई मंगलवार और शनिवार के दिन व्रत रहता है तो कोई मंदिर में जाकर इनकी पूजा अर्चना करता है। इस दिन लोग सुबह-सुबह हनुमान पाठ या बजरंग पाठ करते हैं ताकि बजरंगबली का आशिर्वाद बना रहे।
बजरंग बाण और हनुमान चालीसा के अलावा बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए उनके कई मंत्र है, जिससे बजरंगबली अति शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं। माना जाता है कि मंत्रों के जाप से न केवल बजरंगबली आपके दुख हरते हैं बल्कि आपको मनचाहा फल की प्राप्ति होती है, क्योंकि सच्चे मन से की गई पूजा कभी भी बेकार नहीं जाती है।
शनिवार को करें इन मंत्रों की जाप
1. नाम पाहरू दिवस निसि ध्यान तुम्हार कपाट । लोचन निज पद जंत्रित जाहिं प्रान केहिं बाट ॥
2.ऊँ नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा|
3. भय नाश करने के लिए हनुमान मंत्र : हं हनुमंते नम:|
4. हनुमन्नंजनी सुनो वायुपुत्र महाबल:. अकस्मादागतोत्पांत नाशयाशु नमोस्तुते..|
5.द्वादशाक्षर हनुमान मंत्र : हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्|
6. हाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते. हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये..|
7. हाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते. हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये..|