Raksha Bandhan 2019: रक्षा बंधन पर इस बार भद्रा का साया नहीं, जानिए राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 5, 2019 11:51 AM2019-08-05T11:51:17+5:302019-08-05T11:51:17+5:30

राखी बांधने को लेकर शुभ मुहूर्त का भी ध्यान रखा जाता है। इस बार काफी लंबे समय के बाद राखी के मौके पर शुभ मुहूर्त काफी लंबा है। खास बात ये भी है कि कई सालों के बाद यह पहली बार होगा जब राखी के मौके पर भद्रा का साया नहीं होगा।

Raksha Bandhan 2019 date rakhi bandhne ka sahi samay, shubh muhurat and bhadra position | Raksha Bandhan 2019: रक्षा बंधन पर इस बार भद्रा का साया नहीं, जानिए राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

रक्षा बंधन के दिन राखी बांधने का क्या है शुभ मुहूर्त? (फाइल फोटो)

भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक का त्योहार रक्षा बंधन इस बार 15 अगस्त (गुरुवार) को मनाया जा रहा है। हर साल सावन के आखिरी दिन मनाये जाने वाले इस त्योहार के मौके पर बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई की लंबी उम्र की कामना के साथ-साथ उससे अपनी रक्षा का वचन लेती है। 

राखी बांधने को लेकर शुभ मुहूर्त का भी ध्यान रखा जाता है। इस बार काफी लंबे समय के बाद राखी के मौके पर शुभ मुहूर्त काफी लंबा है। खास बात ये भी है कि कई सालों के बाद यह पहली बार होगा जब राखी के मौके पर भद्रा का साया नहीं होगा। भद्रा में शुभ कार्य करना निषिद्ध माना गया है। हालांकि, भद्रा को हमेशा ही अशुभ नहीं माना जाता है।

Raksha Bandhan 2019: राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त इस बार सुबह 5 बजकर 49 मिनट से शुरू होगा और शाम 6.01 बजे तक बहनें अपने भाई को राखी बांध सकती हैं। वैसे, सुबह 6 से 7.30 बजे, और सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक राखी बांधने का सबसे अच्छा मुहूर्त है। सावन के पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 15:45 (14 अगस्त से) से ही हो जाएगी और इसका समापन 17:58 (15 अगस्त) को हो जाएगा।

Raksha Bandhan 2019: कैलेंडर और पंचांग

रक्षा बंधन 2019: राखी बांधने का समय- 05:49 से 17:58 
राखी बांधने के श्रेष्ठ मुहूर्त- सुबह 6 बजे से 7.30 बजे तक
दोपहर- 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक
पूर्णिमा तिथि की शुरुआत – 15:45 (14 अगस्त से)
पूर्णिमा तिथि समाप्त- 17:58 (15 अगस्त)

Web Title: Raksha Bandhan 2019 date rakhi bandhne ka sahi samay, shubh muhurat and bhadra position

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे