Puri Rath Yatra: पुरी रथयात्रा अपने आप में एक आश्चर्य’ है, तीनों देवी-देवताओं के लिए रथों का निर्माण भी किसी आश्चर्य से कम नहीं, जानें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 21, 2023 02:06 PM2023-06-21T14:06:41+5:302023-06-21T14:07:41+5:30

Puri Rath Yatra: भगवान जगन्नाथ का ‘नंदीघोष’ रथ 44 फुट दो इंच, भगवान बलभद्र का ‘तालध्वज’ रथ 43 फुट तीन इंच और देवी सुभद्रा का रथ ‘दर्पदलन’ 42 फुट तीन इंच का होता है।

Puri Rath Yatra Odisha Shocking is method of construction giant chariots Puri Rath Yatra is wonder in itself all three deities is no less than a wonder | Puri Rath Yatra: पुरी रथयात्रा अपने आप में एक आश्चर्य’ है, तीनों देवी-देवताओं के लिए रथों का निर्माण भी किसी आश्चर्य से कम नहीं, जानें

ऊंचाई, चौड़ाई या अन्य मापों में सदियों से कोई बदलाव नहीं आया।

Highlights‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की सच्ची भावना को परिलक्षित करती है। रथों के निर्माताओं के पास नापने के लिए फीट या इंच जैसा कोई फीता नहीं होता है।ऊंचाई, चौड़ाई या अन्य मापों में सदियों से कोई बदलाव नहीं आया।

Puri Rath Yatra: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 18 जून को अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा था कि पुरी रथयात्रा “अपने आप में एक आश्चर्य’’ है, रथयात्रा के साथ ही, तीनों देवी-देवताओं के लिए रथों का निर्माण भी किसी आश्चर्य से कम नहीं। इस वार्षिक रथयात्रा के लिए हर वर्ष नये सिरे से तीन विशाल रथ बनाये जाते हैं।

उन्हें बिना किसी औपचारिक प्रशिक्षण वाले पारंपरिक बढ़ई द्वारा बनाया जाता हैं और उनमें कई तो ऐसे होते हैं जो कभी स्कूल भी नहीं गये हैं। रथों का रखरखाव करने वाले सुदर्शन मेकाप ने कहा, ‘‘उनके पास कोई नियमावली, वास्तुशिल्पीय डिजाइन या आधुनिक मशीन नहीं होती हैं लेकिन हर साल अपने पारंपरिक ज्ञान के आधार पर ही कारीगरों का एक समूह पुरी में भगवान जगन्नाथ और उनके दो भाई-बहनों के लिए विशाल एवं एक जैसे रथ तैयार कर देता है।’’

मेकाप ने बताया कि वे (कारीगर) किसी आधुनिक औजार या किसी इंजीनियर की मदद नहीं लेते हैं लेकिन इन रथों की उपयुक्तता संबंधी प्रमाणपत्र सरकारी अभियंता इस बात की पुष्टि करने के बाद जारी करते हैं कि वे सड़कों पर चलने के लायक हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि ओडिशा में भगवान भगवान की रथयात्रा ‘अपने आप में एक आश्चर्य’ है क्योंकि यह ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की सच्ची भावना को परिलक्षित करती है। भगवान जगन्नाथ का ‘नंदीघोष’ रथ 44 फुट दो इंच, भगवान बलभद्र का ‘तालध्वज’ रथ 43 फुट तीन इंच और देवी सुभद्रा का रथ ‘दर्पदलन’ 42 फुट तीन इंच का होता है।

लेकिन इन रथों के निर्माताओं के पास नापने के लिए फीट या इंच जैसा कोई फीता नहीं होता है। जगन्नाथ संस्कृति के शोधकर्ता असित मोहंती ने कहा, ‘‘ हर साल नये सिरे से रथों का निर्माण किया जाता है। उनकी ऊंचाई, चौड़ाई या अन्य मापों में सदियों से कोई बदलाव नहीं आया।

लेकिन उन्हें और रंगीन एवं आकर्षक बनाने के लिए नयी-नयी चीजें जोड़ दी जाती हैं।’’ उन्होंने बताया कि इन रथों को कुछ परिवारों द्वारा 4000 लकड़ियों द्वारा तैयार किया जाता है। इन परिवारों को उनके (रथों के) निर्माण का वंशानुगत अधिकार प्राप्त है।

उन्होंने बताया कि रथों को बनाने वाले बढ़ई के पास कोई औपचारिक प्रशिक्षण नहीं होता है, उन्हें बस तकनीक मालूम होती है जो उन्हें अपने पूर्वजों से विरासत में मिली होती है। भगवान जगन्नाथ के 16 पहिये वाले ‘नंदीघोष’ रथ के मुख्य विश्वकर्मा (बढ़ई) विजय महापात्रा ने कहा, ‘‘मैं करीब चार दशक से रथ निर्माण में लगा हूं।

मुझे मेरे पिताजी लिंगराज महापात्रा ने प्रशिक्षण दिया था जिन्हें मेरे दादाजी अनंत महापात्रा ने प्रशिक्षित किया था।’’ उन्होंने कहा कि रथों के निर्माण में छेनी जैसे बस पारंपरिक औजार ही इस्तेमाल किये जाते हैं। महापात्रा ने कहा, ‘‘ यह एक परंपरा है और हम खुशनसीब है कि हमें भगवान की सेवा का विशेषाधिकार मिला है।’’

उन्होंने कहा कि अब उनका कॉलेज में पढ़ने वाला किशोरवय भतीजा रूद्र महापात्रा प्रशिक्षण ले रहा है। महापात्रा ने कहा, ‘‘ अनुभवी बढ़ई अपने से छोटों को रथ-निर्माण की तकनीकी सीखाते हैं तथा वे हाथ से ही मापने की विधि सीख जाते हैं।’’

Web Title: Puri Rath Yatra Odisha Shocking is method of construction giant chariots Puri Rath Yatra is wonder in itself all three deities is no less than a wonder

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे