Pitru Paksha 2019: पितृपक्ष समापन की ओर, जानिए बाकी बचे तीन दिन में किसका कर सकते हैं श्राद्ध

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 26, 2019 12:04 PM2019-09-26T12:04:49+5:302019-09-26T12:04:49+5:30

Pitru Paksha: पितृपक्ष अब समापन की ओर है। आज त्रयोदशी है जबकि शनिवार (28 सितंबर) को अमावस्था तिथि के साथ ही इसका समापन हो जाएगा। ऐसे में जानिए, इन दिनों में किसका करें श्राद्ध...

Pitru Paksha 2019 last date shradh paksha, tithi information, rules and Amavasya shradh | Pitru Paksha 2019: पितृपक्ष समापन की ओर, जानिए बाकी बचे तीन दिन में किसका कर सकते हैं श्राद्ध

पितृपक्ष खत्म होने में तीन दिन, जानें किसका करें श्राद्ध (फाइल फोटो)

Highlightsपितृपक्ष 28 सितंबर (शनिवार) को अमावस्या तिथि के साथ खत्म हो जाएगाअमावस्या पर सभी पितरों का श्राद्ध करना चाहिए, चतुर्दशी पर करें दुर्घटना में मृत लोगों का श्राद्ध

Pitru Paksha 2019:पितृपक्ष का समापन अगले दो दिन में 28 सितंबर को अमावस्या तिथि के साथ हो जाएगा। इस बार पितृपक्ष का समापन शनिवार को हो रहा है। ऐसे में 20 साल बाद ऐसा अनोखा संयोग बन रहा है जब पितृपक्ष और शनिवार एक साथ पड़ रहे हैं। इससे पहले ये संयोग 1999 में बना था। मान्यता है कि शनिवार को पड़ने वाली अमावस्या का बहुत महत्व है। इस दिन पितरों की विदाई होती है।

ऐसे में इस दिन (अमावस्या तिथि) उन सभी ज्ञात और अज्ञात पितरों का श्राद्ध और तर्पण इस दिन किया जा सकता है जिनका श्राद्ध करना आप भूल गये या किसी कारणवश नहीं कर सके। वैसे, अमावस्या से पहले आखिरी दो दिन त्रयोदशी और चतुर्दशी भी बहुत महत्वपूर्ण है।

Pitru Paksha 2019: आज त्रयोदशी, बच्चों का करें श्राद्ध

पितृपक्ष में वैसे तो मृत्यु की तिथि के हिसाब से ही श्राद्ध की परंपरा है। अगर तिथि का ज्ञान नहीं हो तो त्रयोदशी के दिन ही पूर्ण विधान से बच्चों का श्राद्ध करना चाहिए। त्रयोदशी की तिथि आज है। जानकारों के अनुसार जिन बच्चों की मृत्यु दो वर्ष या उससे कम में होती है, उसका श्राद्ध नहीं किया जाता है। वहीं, जिन बच्चों की उम्र 2 से 6 साल के बीच रही हो उनका श्राद्ध नहीं बल्कि मलिन षोडशी प्रक्रिया की जाती है। वहीं, 6 साल से ज्यादा की उम्र के मृत बच्चों के लिए श्राद्ध किया जाता है।

Pitru Paksha 2019: चतुर्दशी पर करें इन लोगों का श्राद्ध

पिकृपक्ष समाप्त होने से पहले कल यानी 27 सितंबर को अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पड़ रही है। इस तिथि पर अकाल मृत्यु को प्राप्त हुए लोगों का श्राद्ध करने की परंपरा है। मसलन, अगर किसी की मृत्यु दुर्घटना, हत्या, किसी जानवर या सांप आदि के काटने से हुई हो तो उनका श्राद्ध चतुर्दशी तिथि को करना चाहिए। साथ ही आत्महत्या करने वालों का भी श्राद्ध इस दिन करना चाहिए।

Web Title: Pitru Paksha 2019 last date shradh paksha, tithi information, rules and Amavasya shradh

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे