Pitru Paksha 2019: पितृपक्ष 13 सितंबर से, जानें श्राद्ध के नियम और इससे जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 10, 2019 11:11 IST2019-09-10T10:54:03+5:302019-09-10T11:11:09+5:30

Pitru Paksha 2019: पितृपक्ष अपने पितरों को याद करने का विशेष समय माना जाता है। इन दिनों में पितरों के नाम से श्राद्ध, पिंडदान करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा नहीं करने से पितृ दोष लगता है।

Pitri Paksha Shraddh 2019: shradh dates, shradh niyam, significance and importance | Pitru Paksha 2019: पितृपक्ष 13 सितंबर से, जानें श्राद्ध के नियम और इससे जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां

Pitru Paksha 2019: पितृपक्ष 13 सितंबर से हो रहा है शुरू

Highlightsपितृपक्ष इस बार 13 सितंबर से हो रहा है शुरू, 28 सितंबर होगा समाप्त मान्यता है कि इन दिनों में पू्र्वज धरती पर आते हैं और अपने परिजनों से अन्न और जल ग्रहण करते हैं

Pitru Paksha Shraddh 2019:पितृपक्ष की शुरुआत इस बार 13 सितंबर से हो रही है। पितृपक्ष भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष पूर्णिमा की तिथि से शुरू होकर 28 सितंबर को समाप्त होना है। इन 16 दिनों में पितरों के पूजन और श्राद्ध का विषेश महत्व है। मान्यता है कि इन दिनों में पू्र्वज धरती पर आते हैं और अपने परिजनों से अन्न और जल ग्रहण करते हैं। वहीं, जो लोग इन दिनों में अपने पूर्वजों की पूजा और दान आदि नहीं करते, उनके पितर भूखे-प्यासे ही धरती से लौट जाते हैं। इससे परिवार को पितृ दोष लगता है।

Pitru Paksha 2019: पितृपक्ष के ये नियम जरूर जान लें

पितृपक्ष अपने पितरों को याद करने का विशेष समय माना जाता है। इन दिनों में पितरों के नाम से श्राद्ध, पिंडदान करना चाहिए और ब्राह्मणों को भोजन कराना चाहिए। मान्यताओं के अनुसार ऐसा करने से पितरों की आत्मा तृप्त होती है और उनकी कृपादृष्टि हमेशा परिवार पर बनी रहती है। 

साथ ही कुल और वंश का भी विकास होता है और परिवार के लोग कष्ट और बीमारी आदि से बचे रहते हैं। नियमों के अनुसार जिन तिथियों में पूर्वजों की मृत्यु होती है, पितृ पक्ष में उसी तिथि में उनका श्राद्ध करना चाहिए। श्राद्ध से जुड़े नियमों के मुताबिक देवताओं की पूजा सुबह में और पितरों की पूजा दोपहर में करनी चाहिए। 

Pitru Paksha 2019: श्राद्ध की महत्वपूर्ण तिथियां

13 सितंबर- पूर्णिमा श्राद्ध
14 सितंबर- प्रतिपदा श्राद्ध
15 सितंबर- द्वितीय श्राद्ध
17 सितंबर- तृतीया श्राद्ध
18 सितंबर- चतुर्थी श्राद्ध
19 सितंबर- पंचमी श्राद्ध
20 सितंबर- षष्ठी श्राद्ध
21 सितंबर- सप्तमी श्राद्ध
22 सितंबर- अष्टमी श्राद्ध
23 सितंबर- नवमी श्राद्ध
24 सितंबर- दशमी श्राद्ध
25 सितंबर- एकादशी श्राद्ध/द्वादशी श्राद्ध/वैष्णव जनों का श्राद्ध
26 सितंबर- त्रयोदशी श्राद्ध
27 सितंबर- चतुर्दशी श्राद्ध
28 सितंबर- अमावस्या श्राद्ध, अज्ञात तिथि पितृ श्राद्ध, पितृविसर्जन महालय समाप्ति

English summary :
Pitru Paksha Shraddh 2019: Pitru Paksha starts from 13 September. Pitru Paksha begins on the date of Shukla Paksha Purnima of Bhadrapada month and ends on 28th September i.e. Chaturthi Tithi of Krishna Paksha of Ashwin month.


Web Title: Pitri Paksha Shraddh 2019: shradh dates, shradh niyam, significance and importance

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे