Parashurama Jayanti 2019: परशुराम जयंती पर ये जबरदस्त Images, Wishes, SMS, Shayari, Status भेजकर दें बधाई

By उस्मान | Published: May 7, 2019 12:23 PM2019-05-07T12:23:17+5:302019-05-07T12:23:17+5:30

Parashurama Jayanti 2019: भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम का उद्देश्य पापी, विनाशकारी और अधार्मिक राजाओं को भगाकर पृथ्वी के भार को दूर करना है जिन्होंने इसके संसाधनों को नष्ट कर दिया और राजाओं के रूप में अपने कर्तव्यों की उपेक्षा की।

Parshuram Jayanti 2019: date, time, importance, significance, tithi, wishes quotes, whatsapp messages, sms, facebook shayari, instagram images, photos, HD wallpapers | Parashurama Jayanti 2019: परशुराम जयंती पर ये जबरदस्त Images, Wishes, SMS, Shayari, Status भेजकर दें बधाई

फोटो- सोशल मीडिया

Parashurama Jayanti 2019: परशुराम जयंती को भगवान विष्णु के छठे अवतार के रूप में मनाया जाता है। यह वैशाख माह में शुक्ल पक्ष तृतीया के दौरान पड़ता है। ऐसा माना जाता है कि परशुराम का जन्म प्रदोष काल के दौरान हुआ था और इसीलिए जिस दिन प्रदोष काल के दौरान तृतीया पड़ती है, उसे परशुराम जयंती के रूप में मनाया जाता है। भगवान विष्णु के छठे अवतार का उद्देश्य पापी, विनाशकारी और अधार्मिक राजाओं को भगाकर पृथ्वी के भार को दूर करना है जिन्होंने इसके संसाधनों को नष्ट कर दिया और राजाओं के रूप में अपने कर्तव्यों की उपेक्षा की।

परशुराम जयंती मुहूर्त (Parashurama Jayanti Muhurat)

तृतीया तिथि 7 मई, 2019 को शुरू होगी
तृतीया तिथि 8 मई, 2019 को समाप्त होगी 

हिंदू मान्यता के अनुसार अन्य सभी अवतारों के विपरीत परशुराम अभी भी पृथ्वी पर रहते हैं। इसलिए, राम और कृष्ण के विपरीत, परशुराम की पूजा नहीं की जाती है। दक्षिण भारत में, उडुपी के पास पवित्र स्थान पजाका में, एक प्रमुख मंदिर मौजूद है जो परशुराम का स्मरण करता है। भारत के पश्चिमी तट पर कई मंदिर हैं जो भगवान परशुराम को समर्पित हैं।

कल्कि पुराण में कहा गया है कि भगवान विष्णु के 10वें और अंतिम अवतार, श्री कल्कि के गुरु होंगे। यह पहली बार नहीं है कि भगवान विष्णु के छठे अवतार एक और अवतार से मिलेंगे। रामायण के अनुसार, परशुराम सीता और भगवान राम के विश्वासघात समारोह में आए और भगवान विष्णु के 7वें अवतार से मिले।

Jai Parshuram SMS in Hindi

ब्राह्मण बदलते हैँ तो नतीजे बदल जाते हैँ,
सारे मंजर, सारे अंजाम बदल जाते हैँ,
कौन कहता है परशुराम फिर नहीं पैदा होते
पैदा तो होते है बस नाम बदल जाते हैँ.

ब्राह्मण बदलते हैँ तो नतीजे बदल जाते हैँ
सारे मंजर, सारे अंजाम बदल जाते हैँ
कौन कहता है परशुराम फिर नहीं पैदा होते
पैदा तो होते है बस नाम बदल जाते हैँ

परशुराम का फरसा एक बार चमकाना होगा
जहाँ राम ने जन्म लिया मंदिर वही बनाना होगा
जय श्री राम
जय श्री परशुराम

Parshuram Best Status in Hindi

बन्दूक का जमाना है इसलिए
तलवारे म्यांन मे रख कर बैठे है.
वरना जितने तूने बाइक से किलोमीटर नही काटे,
उतने हमारे पूर्वजो ने सर काटे हैं!!
जय दादा परशुराम की.!

महाकाल के बेटे है। परशुराम बनने पर मजबुर मत करो
वरना इतने सर काटूंगा
जननत मागने वालो नाली भी गीने चुने को ही नसीब होगी
बामण रुठा तो भुकंप आ जायेगा 
जय महाकाल

रेगिस्तान भी हरे हो जाते है,
जब 'अपनो' के साथ
“अपने” खड़े हो जाते है

Parshuram Attitude Status in Hindi

हिन्दुओं से राम का सबूत तब तक मांगा जाता रहेगा,
जब तक वो राम बने रहेंगे,
जिस दिन परशुराम बन गये,
बाबर की औलादें भी बोलेंगी जयश्रीराम

परशुराम का नारा लगा के हम
दुनिया में छा गये हमारे 
दुश्मन भी छुपकर बोले वो देखो 
परशुराम के भक्त आ गये….

🐅शेरों के कुल मैं म्हारा_जन्म होया,
💪पीछे हटना म्हारा काम नहीं,
💪📚महाज्ञानी था म्हारा 🤴🏽दादा लंकेश,
और परशुराम⚒जैसा कोई नाम नही

Happy parshuram jayanti sms

परशुराम है प्रतिक प्यार का
राम है पराया सत्य सनातन का
इस प्रकार परशुराम का अर्थ है
पराक्रम के कारक और सत्य के धारक
हैप्पी परशुराम जयंती

आओ सब मनाये परशुराम जयंती…
लेकर प्रभु का नाम करे गुणगान..
माँगे आशिष परमेश्वर से जप कर उनका नाम..
जय परशुराम
हैप्पी परशुराम जयंती

English summary :
Parshuram Jayanti is celebrated as the sixth incarnation of Lord Vishnu. It is during the month of Vaishakh that the Shukla paksh falls during the tratiya. It is believed that Parashurama was born during the Pradosha period and therefore the day when the third occurs during the Pradosha period, it is celebrated as Parshuram Jayanti.


Web Title: Parshuram Jayanti 2019: date, time, importance, significance, tithi, wishes quotes, whatsapp messages, sms, facebook shayari, instagram images, photos, HD wallpapers

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे