15 मई को खुलेंगे बदरीनाथ के कपाट, मुख्य पुजारी समेत होंगे सिर्फ इतने लोग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 11, 2020 14:05 IST2020-05-11T14:05:38+5:302020-05-11T14:05:38+5:30

उत्तराखंड में मौजूद गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट खोल दिए गए हैं। अब 15 मई को बदरीनाथ के कपाट भी खोल दिए जाएंगे। 

only 27 people will go to open badrinath temple door | 15 मई को खुलेंगे बदरीनाथ के कपाट, मुख्य पुजारी समेत होंगे सिर्फ इतने लोग

15 मई को खुलेंगे बदरीनाथ के कपाट, मुख्य पुजारी समेत होंगे सिर्फ इतने लोग

Highlightsकोरोना वायरस के चलते चार धामों को खोलने की तारीख को आगे बढ़ाया गया था। बदरीनाथ हिन्दू धर्म के चार धामों में से एक महत्वपूर्ण धाम है।

बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने की तैयारी आखिरी चरणों में हैं। वहीं बताया जा रहा है कि बदरीनाथ मंदिर के कपाट खोलने के लिएं मंदिर के रावल समेत 27 लोग ही जा सकेंगे। प्रशासन की मानें तो मंदिर में किसी भी श्रद्धालुओं को आने की इजाजत नहीं दी जाएगी। 

जोशिमठ के सब-डिवीजनल मैजिस्ट्रैट अनिल चन्याल ने इस बात की जानकारी दी कि बदरीनाथ के कपाट 15 मई को खोले जाने हैं और उस समय मंदिर के मुख्य पुजारी समेत सिर्फ 27 लोग ही जा सकेंगे। उन्होंने बताया है कि लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण को देखते हुए भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार ये निर्णय लिया गया है। 

बदरीनाथ के कपाट खोलने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा। चान्याल ने बताया कि बदरीनाथ में बिजली, पेयजल समेत आवश्यक सुविधाओं की तैयारी हो गई है। कपाट खुलने के मौके पर न तो कोई वीआईपी बदरीनाथ जा सकेगा और न ही आम श्रद्धालु।

बता दें बदरीनाथ हिन्दू धर्म के चार धामों में से एक महत्वपूर्ण धाम है। ये भगवान विष्णु को समर्पित है। वहीं उत्तराखंड में मौजूद गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट खोल दिए गए हैं। अब 15 मई को बदरीनाथ के कपाट भी खोल दिए जाएंगे। 
 

Web Title: only 27 people will go to open badrinath temple door

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे