15 मई को खुलेंगे बदरीनाथ के कपाट, मुख्य पुजारी समेत होंगे सिर्फ इतने लोग
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 11, 2020 14:05 IST2020-05-11T14:05:38+5:302020-05-11T14:05:38+5:30
उत्तराखंड में मौजूद गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट खोल दिए गए हैं। अब 15 मई को बदरीनाथ के कपाट भी खोल दिए जाएंगे।

15 मई को खुलेंगे बदरीनाथ के कपाट, मुख्य पुजारी समेत होंगे सिर्फ इतने लोग
बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने की तैयारी आखिरी चरणों में हैं। वहीं बताया जा रहा है कि बदरीनाथ मंदिर के कपाट खोलने के लिएं मंदिर के रावल समेत 27 लोग ही जा सकेंगे। प्रशासन की मानें तो मंदिर में किसी भी श्रद्धालुओं को आने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
जोशिमठ के सब-डिवीजनल मैजिस्ट्रैट अनिल चन्याल ने इस बात की जानकारी दी कि बदरीनाथ के कपाट 15 मई को खोले जाने हैं और उस समय मंदिर के मुख्य पुजारी समेत सिर्फ 27 लोग ही जा सकेंगे। उन्होंने बताया है कि लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण को देखते हुए भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार ये निर्णय लिया गया है।
बदरीनाथ के कपाट खोलने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा। चान्याल ने बताया कि बदरीनाथ में बिजली, पेयजल समेत आवश्यक सुविधाओं की तैयारी हो गई है। कपाट खुलने के मौके पर न तो कोई वीआईपी बदरीनाथ जा सकेगा और न ही आम श्रद्धालु।
Total 27 people including the Chief Priest will be allowed at the Badrinath Temple when the portals of the temple will be opened on May 15. No devotee will be allowed at that time: Anil Chanyal, Sub-Divisional Magistrate, Joshimath. #Uttarakhandpic.twitter.com/DI0d3IRpSe
— ANI (@ANI) May 11, 2020
बता दें बदरीनाथ हिन्दू धर्म के चार धामों में से एक महत्वपूर्ण धाम है। ये भगवान विष्णु को समर्पित है। वहीं उत्तराखंड में मौजूद गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट खोल दिए गए हैं। अब 15 मई को बदरीनाथ के कपाट भी खोल दिए जाएंगे।