एक्ट्रेस से सांसद बनीं नुसरत जहां रविवार को दुर्गा अष्टमी के दिन कोलकाता के दुर्गा पूजा पंडाल में माता के दर्शन करने के लिए पहुंची। टीएमसी सांसद नुसरत अपने पति के निखिल जैन के साथ यहां पहुंची । लाल और पीले रंग की साड़ी में नुसरत बेहद खूबसूरत लग रही थीं। कोलकाता के सुरुची संघा पंडाल में नुसरत ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
पूरा देश इस समय दुर्गा पूजा की धूम देखने को मिल रही है। इसी रंग में भक्त भी रंगे दिख रहे हैं। कुछ दिनों पहले नुसरत जहां ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी। जिसमें एक्ट्रेस और सासंद ने नवरात्रि की शुभकामनाएं दी थीं। इस फोटो में नुसरत के साथ उनके पति भी दिख रहे थे। ये फोटो पंचमी के समय के थी।
नुसरत ने फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'मेरा पूजा प्यार, शुभ पंजमी। इस दौरान वह साड़ी में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस इस लुक में काफी सुंदर लग रही थीं।' इस फोटो में भी नुरसत फुल टू इंडियन अवतार में दिखाई दे रही हैं। नुरसत की लोकप्रियता बहुत ज्यादा है।
कुछ दिनों पहले नुसरत जहां का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसमें नुसरत बंगाली दुर्गा सॉग्स पर डांस करती हुई दिखाई दी थीं। नुसरत ने कुछ दिन पहले सिंदूर को लगाने पर अपनी चुप्पी तोड़ी थी। नुसरत ने कुछ ही दिनों पहले शादी की है। इसके बाद वह ससंद में सिंदूर लगा कर पहुंची थी। जिसे लेकर भी काफी बातें बनाई थीं।