उज्जैन के महाकाल मंदिर में अब नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल फोन, हाईटेक लॉकर की होगी व्यवस्था

By बृजेश परमार | Updated: December 19, 2022 19:25 IST2022-12-19T19:25:11+5:302022-12-19T19:25:11+5:30

मंदिर प्रबंध समिति के अनुसार श्रद्धालू यहां आकर अपने मोबाइल सुरक्षित रख सकेंगे और निश्चिंत होकर मंदिर में दर्शन के लिए प्रवेश कर सकेंगे। 

Now mobile phones will not be able to be taken in Ujjain's Mahakal temple, hi-tech locker will be arranged | उज्जैन के महाकाल मंदिर में अब नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल फोन, हाईटेक लॉकर की होगी व्यवस्था

उज्जैन के महाकाल मंदिर में अब नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल फोन, हाईटेक लॉकर की होगी व्यवस्था

Highlightsप्रबंध समिति ने श्रद्धालुओं के मंदिर के अंदर मोबाइल ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया हैश्रद्धालुओं के मोबाइल रखने के लिए मंदिर प्रबंध समिति ने हाईटेक क्लाक रूम की व्यवस्थाएं कीयहां आकर अपने मोबाइल सुरक्षित रख सकेंगे और निश्चिंत होकर मंदिर में दर्शन के लिए प्रवेश कर सकेंगे

उज्जैन: विश्व प्रसिद्ध श्रीमहाकाल मंदिर में मंदिर प्रबंध समिति ने नियमों में बदलाव करते हुए श्रद्धालुओं के मंदिर के अंदर मोबाइल ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। प्रतिबंध मंगलवार से लागू हो जाएगा। श्रद्धालुओं के मोबाइल रखने के लिए मंदिर प्रबंध समिति ने हाईटेक क्लाक रूम की व्यवस्थाएं की है।

इस व्यवस्था का मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर ने सोमवार को निरीक्षण किया है। मंदिर प्रबंध समिति ने श्रद्धालुओं के मोबाइल रखने के लिए मंदिर प्रवेश के तीन स्थान चयनित किए हैं। मंदिर प्रबंध समिति के अनुसार श्रद्धालू यहां आकर अपने मोबाइल सुरक्षित रख सकेंगे और निश्चिंत होकर मंदिर में दर्शन के लिए प्रवेश कर सकेंगे। 

मंदिर समिति की व्यवस्था अनुसार चयनित तीन स्थानों के काउंटर पर मोबाइल जमा होंगे। श्रद्धालू का मंदिर में प्रवेश के समय फोटो खींचे जाएंगे। एक क्यूआर कोड जनरेट कर श्रद्धालू को एक टोकन दिया जाएगा। लौटने पर श्रद्धालू के काउंटर पर टोकन दिखाने पर उसे उसका मोबाइल मिल सकेगा।

मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल के अनुसार भक्तों के मोबाइल रखने की व्यवस्था तैयार की गई है। सॉफ्टवेयर तैयार कर लिया गया है जिसका उपयोग श्रद्धालुओं के मोबाइल की सुरक्षा के लिए किया जाएगा। मंदिर के तीन प्रवेश द्वार मानसरोवर, प्रशासनिक कार्यालय के सामने और गेट नंबर चार पर क्लॉक रूम बनाए गए हैं। 

मोबाइल रखने के बाद ही श्रद्धालुओं को प्रवेश मिलेगा। शुरूआत मे एक साथ 10 हजार मोबाइल रखने की क्षमता इस क्लाक रूम में रहेगी। अगर कोई सपरिवार दर्शन करने के लिए आया है और सभी के पास मोबाइल है तो उन्हें एक साथ ट्रे में रखकर फोटो लिया जाएगा। मोबाइल धारक का वहां लगे कैमरा से फोटो खींचा जाएगा। 

फोटो खींचते ही एक क्यूआर कोड जनरेट होगा जिसका प्रिंट श्रद्धालुओं को दिया जाएगा। इस क्यूआर कोड में भक्तों द्वारा दिए गए मोबाइल और खुद का फोटो प्रिंट रहेगा। हालिया स्थिति में मोबाईल क्लाक रूम के लिए कोई शुल्क नहीं है। इसलिए अब नियम को सख्ती से लागू किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि अब हर श्रद्धालु को प्रक्रिया से गुजरकर ही दर्शन करना होंगे। जूनवाल ने स्पष्ट किया कि महाकाल लोक में आने वाले श्रद्धालु अपने साथ मोबाइल ला सकेंगे। उस पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। हाल ही में मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के और सुरक्षाकर्मियों के फिल्मी गीतों पर वीडियो बनाने की घटना सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसके उपरांत मंदिर प्रबंधन समिति ने 5 दिसंबर को आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया और उस पर अमल करने की तैयारी की गई है।
 

Web Title: Now mobile phones will not be able to be taken in Ujjain's Mahakal temple, hi-tech locker will be arranged

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे