ठाकुर जी की कृपा के बिना श्रीमद भागवत का श्रावण संभव नहीं: चारु लाडली

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 26, 2025 17:28 IST2025-11-26T17:27:09+5:302025-11-26T17:28:01+5:30

सूर्यदेव की सलाह पर, गोकर्ण ने श्रीमद्भागवत कथा का सात दिवसीय अनुष्ठान किया। चूंकि धुंधकारी का शरीर नहीं था, इसलिए वह वायु रूप में सात गांठों वाले एक बांस के छिद्र में बैठकर कथा सुनने लगा।

mathura lord laddu ji blessings Thakurji, listening Shrimad Bhagwat not possible Charu Ladli | ठाकुर जी की कृपा के बिना श्रीमद भागवत का श्रावण संभव नहीं: चारु लाडली

file photo

Highlightsधुंधकारी अपने जीवन में अत्यंत दुराचारी और पापी था।अकाल मृत्यु के बाद वह भयानक 'प्रेत' बना और कष्ट भोगने लगा।

गौतमबुद्ध नगरः ग्राम जहांगीरपुए में आयोजित  श्रीमद्भगवत कथा के प्रथम दिवस व्यास पीठ से भागवत प्रवक्ता चारू चर्चिका लाडली ने कहा कि श्रीमद भागवत साक्षात ठाकुर का ही रूप है । भागवत कथा के महत्व को विस्तार देते हुऎ आगे कहा की भागवत कथा का श्रवण तब ही संभव है, जब आप पर ठाकुर की कृपा  हो श्रीमद भागवत का श्रावण मोक्षदाई है। कथा प्रवक्ता चारु लाडली ने धुंधकारी के चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि धुंधकारी अपने जीवन में अत्यंत दुराचारी और पापी था।

अपनी कुसंगति और पाप कर्मों के कारण अकाल मृत्यु के बाद वह भयानक 'प्रेत' बना और कष्ट भोगने लगा। उसके विद्वान भाई गोकर्ण ने गया में श्राद्ध भी किया, लेकिन धुंधकारी के पाप इतने घने थे कि उसे मुक्ति नहीं मिली। धुंधकारी ने स्वयं अपने भाई से अपनी पीड़ा बताई और मुक्ति की गुहार लगाई।

भागवत कथा और मुक्ति:

सूर्यदेव की सलाह पर, गोकर्ण ने श्रीमद्भागवत कथा का सात दिवसीय अनुष्ठान किया। चूंकि धुंधकारी का शरीर नहीं था, इसलिए वह वायु रूप में सात गांठों वाले एक बांस के छिद्र में बैठकर कथा सुनने लगा। कथा के प्रभाव से प्रतिदिन बांस की एक गांठ फटती गई।

सातवें दिन सातों गांठें फट गईं और धुंधकारी प्रेत योनि से मुक्त होकर दिव्य रूप धारण कर बैकुंठ धाम को प्राप्त हुआ  कथा शुभारंभ से प्पहले बड़ी संख्या में महिलाओं ने बैंड बाजों के साथ कलश यात्रा कर गांव की परिक्रमा की। उसके बाद कथा आयोज्क मुनिराज राजौडा   और उनकी पत्नी बीना देवी ने व्यासपीठ मंत्रोंच्चार के पूजा अर्चना की।

Web Title: mathura lord laddu ji blessings Thakurji, listening Shrimad Bhagwat not possible Charu Ladli

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे