Mahashivratri 2024: 'हर-हर महादेव' का जयकारा लगाते हुए काशी विश्वनाथ के दरबार में पहुंच रहे हैं भक्त, काशी का वातावरण हो गया है शिवमय

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 8, 2024 11:24 AM2024-03-08T11:24:19+5:302024-03-08T11:36:57+5:30

महाशिवरात्रि पर बाबा विश्वनाथ की दिव्य आभा का प्रकाश काशी को जागृत कर रहा है। बाबा धाम में शिवभक्तों की लंबी कतार लगी है। भक्त बेहद हर्ष के साथ कतार में खड़े होकर 'हर-हर महादेव' के उद्घोष कर रहे हैं।

Mahashivratri 2024: Devotees are reaching the court of Kashi Vishwanath chanting 'Har Har Mahadev', the entire atmosphere of Kashi has become Shiva-like | Mahashivratri 2024: 'हर-हर महादेव' का जयकारा लगाते हुए काशी विश्वनाथ के दरबार में पहुंच रहे हैं भक्त, काशी का वातावरण हो गया है शिवमय

फाइल फोटो

Highlightsमहाशिवरात्रि पर बाबा विश्वनाथ की दिव्य आभा का प्रकाश काशी को जागृत कर रहा हैबाबा के भक्त बेहद हर्ष के साथ कतार में खड़े होकर 'हर-हर महादेव' के उद्घोष कर रहे हैंमंदिर प्रशासन ने बताया कि भक्तों के दर्शन-पूजन का कार्यक्रम अनवरत 36 घंटे तक चलता रहेगा

वाराणसी:महाशिवरात्रि पर बाबा विश्वनाथ की दिव्य आभा का प्रकाश काशी को जागृत कर रहा है। बाबा धाम में शिवभक्तों की लंबी कतार लगी है। भक्त बेहद हर्ष के साथ कतार में खड़े होकर 'हर-हर महादेव' के उद्घोष कर रहे हैं। भक्तों की पावन श्रद्दा से काशी का सारा वातावरण शिवमय हो गया है।

वहीं काशी विश्वनाथ मंदिर प्रबंधन भी भगवान भोलेनाथ के दर्शनों के लिए आ रहे भक्तों पर पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत कर रहा है। मंदिर प्रशासन ने बताया कि भक्तों द्वारा दर्शन-पूजन का यह कार्यक्रम अनवरत 36 घंटे तक चलता रहेगा और इस दौरान बाबा विशिवनाथ के गर्भगृह की लाइव स्ट्रीमिंग भी कराई जाएगी।

शिव भक्त बीते गुरुवार रात से ही बाबा विश्वनाथ का दर्शन को लाइनों खड़े थे। बाबा के मंदिर तक पहुंचने के लिए भक्त मौदागिन से और दूसरी ओर गोदौलिया चौराहे से लगातार आ रहे हैं। इसके अलावा भक्त ललिता घाट से मां गंगा में स्नान करके बाबा के दर्शन के लिए बढ़ रहे हैं।

मंदिर प्रशासन ने भोर में मंगला आरती के बाद भक्तों के लिए दर्शन-पूजन का क्रम शुरू कराया। सुबह 10:30 बजे तक लगभर 483270 भक्तों ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर लिया था। भक्त इस श्रद्धा से दर्शन के लिए कतार में खड़े हैं कि बाबा विश्वनाथ अपने विवाहोत्सव के पावन अवसर पर उन्हें विशेष आशीर्वाद देंगे। मंदिर प्रशासन का कहना है कि शिवरात्रि पर लगभग 10 लाख भक्तों के दर्शन-पूजन का अनुमान है।

इस संबंध में वाराणसी पुलिस ने बताया कि चूंकि आज जुमे की नामज भी है। इसलिए बाबा विश्वनाथ समेत काशी के तमाम शिवालयों में भारी सुरक्षा के बंदोबस्त किये गये हैं। शहर के मदनपुरा, पीलीकोठी, चौहट्टा, छित्तनपुरा, सरैया सहित अन्य मुस्लिम बहुल इलाकों में पुलिस विशेष सतर्क है।

Web Title: Mahashivratri 2024: Devotees are reaching the court of Kashi Vishwanath chanting 'Har Har Mahadev', the entire atmosphere of Kashi has become Shiva-like

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे