Magh Mela: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ माघ मेले की शुरुआत, पहले दिन 23 लाख लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी

By भाषा | Updated: January 10, 2020 20:30 IST2020-01-10T20:30:30+5:302020-01-10T20:30:30+5:30

Magh Mela: कड़ाके की ठंड और सर्द हवाओं के बावजूद सुबह से ही स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। माघ मेला 21 फरवरी, 2020 को महाशिवरात्रि स्नान के साथ संपन्न हो जाएगा।

Magh Mela 2020 begins with Paush Purnima snan, 23 lakh devotees took holy dip | Magh Mela: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ माघ मेले की शुरुआत, पहले दिन 23 लाख लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी

Paush Purnima: माघ मेला की शुरुआत, पहले दिन 23 लाख लोगों ने लगाई डुबकी (फाइल फोटो)

HighlightsMagh Mela: आज पौष पूर्णिमा से हुई माघ मेले की शुरुआत, संगम में स्नान के लिए जुटे श्रद्धालुप्रयागराज में माघ मेला 2000 बीघा जमीन पर लगाया गया है, 174 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए

पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ करीब डेढ़ महीने तक चलने वाला माघ मेला प्रयागराज में शुक्रवार से प्रारंभ हो गया। पौष पूर्णिमा पर कड़कड़ाती ठंड के बीच लगभग 23 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में आस्था की डुबकी लगाई।

मेला अधिकारी रजनीश मिश्रा ने बताया कि पौष पूर्णिमा का स्नान शुक्रवार सुबह चार बजे से शुरू हो गया और शाम तक 23 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में स्नान किया।

सुबह सर्द हवाएं चलने के बावजूद लोगों का मेला क्षेत्र में आना जारी रहा। उन्होंने बताया कि अभी बड़ी संख्या में कल्पवासी नहीं बसे हैं और मकर संक्रांति तक सभी कल्पवासियों के मेला क्षेत्र में आने से स्नानार्थियों की संख्या तेजी से बढ़ेगी। मकर संक्रांति का स्नान 15 जनवरी को है। माघ मेला 21 फरवरी, 2020 को महाशिवरात्रि स्नान के साथ संपन्न हो जाएगा।

माघ मेला 2000 बीघा जमीन पर लगाया गया है और सुरक्षा के दृष्टिकोण से इसे तीन जोन- परेड, झूंसी और अरैल में बांटा गया है। मेला क्षेत्र में कुल 13 पुलिस थाने और 36 चौकियां स्थापित की गई हैं। साथ ही मेला क्षेत्र में 13 फायर स्टेशन स्थापित किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक (मेला) पूजा यादव ने बताया कि मेले में आतंकी हमले से निपटने के लिए एटीएस, एसटीएफ की नियुक्ति की गई है।

वहीं सघन निगरानी के लिए पहली बार 174 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ड्रोन कैमरे से भी मेला क्षेत्र की निगरानी की जाएगी। मेला अधिकारी मिश्रा ने बताया कि माघ मेले में सभी सेक्टरों को मिलाकर लगभग पांच किलोमीटर लंबे स्नान घाट तैयार किए गए हैं, जहां उचित बैरिकेडिंग और रीवर लाइन की भी व्यवस्था की गई है। आज स्नान के दौरान कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है।

Web Title: Magh Mela 2020 begins with Paush Purnima snan, 23 lakh devotees took holy dip

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे