शुक्रवार विशेषः मां लक्ष्मी की पूजा का नहीं मिलेगा फल, अगर मूर्ति को लेकर नहीं बरती गईं ये सावधानियां

By गुणातीत ओझा | Updated: July 10, 2020 08:13 IST2020-07-10T08:12:26+5:302020-07-10T08:13:56+5:30

शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) को समर्पित होता है। मान्यता है कि घर में मां लक्ष्मी के हाथों से धन गिरते हुए मुद्रा की तस्वीर ही रखनी चाहिए।

maa lakshmi friday pooja keep these things in mind | शुक्रवार विशेषः मां लक्ष्मी की पूजा का नहीं मिलेगा फल, अगर मूर्ति को लेकर नहीं बरती गईं ये सावधानियां

शुक्रवार के दिन इन उपायों को आजमाकर दूर कर सकते हैं धन की समस्या।

Highlightsआज शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है। धन से जुड़े कष्ट मां लक्ष्मी दूर करतीं हैं।माना जाता है कि मां लक्ष्मी की सच्चे दिल से पूजा करने वाले भक्तों को पैसों (Money) की कमी कभी नहीं होती है।

Maa Lakshmi Pooja: आज शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है। धन से जुड़े कष्ट मां लक्ष्मी दूर करतीं हैं। माना जाता है कि मां लक्ष्मी की सच्चे दिल से पूजा करने वाले भक्तों को पैसों (Money) की कमी कभी नहीं होती है। ऐसा भी देखने को मिलता है कि लंबे समय तक पूजा-अर्चना के बावजूद भी घर में मां लक्ष्मी की कृपा नहीं बनती। जानकार बताते हैं कि पूजा-अर्चना के दौरान जाने-अंजाने में कुछ ऐसी भूल हो जाती हैं जिससे पूजा अर्चना का फल नहीं मिल पाता। इसी तरह की भूल लोग देवी लक्ष्मी की मूर्ति रखने में भी करते हैं। आइए जानते हैं देवी लक्ष्मी की मूर्ति से जुड़ी  जरूरी बातें, जिसका ध्यान रख पूजा को फलदायी बनाया जा सकता है..

घर में केवल अंगूठे के ऊंचाई जितनी मां लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित करनी चाहिए। माना जाता है कि जितनी ऊंची मूर्ति होती है उतना ही ज्यादा कड़ा पूजा का नियम होता है। इन नियम के पूरे न होने पर मूर्ति दोष लगता है।

इस बात का जरूर ध्यान रखें कि देवी लक्ष्मी हमेशा भगवान गणेश के दाहिनी ओर विराजमान होती हैं। इसलिए उन्हें घर में विराजमान करते वक्त भी दाहिनी ओर ही रखें।

खड़ी हुई लक्ष्मी जी की मूर्ति या तस्वीर कभी घर में नहीं रखनी चाहिए। इस चीज का खास ख्याल रखें कि जब भी देवी लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित करें तो वह बैठी हुई मुद्रा में हों।

लक्ष्मी जी की मूर्ति को कभी भी दीवार से चिपाकर नहीं रखनी चाहिए। मूर्ति और दीवार में एक इंच की दूरी जरूर होनी चाहिए।

कोशिश करें कि गणेशजी और लक्ष्मी जी की एक साथ जुड़ी हुई मूर्ति को स्थापित करने की बजाए दोनों की अलग-अलग मूर्ति स्थापित करें।

देवी लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर या प्रतिमा को घर में स्थापित न करें जो उल्लू पर सवार हों। कहा जाता है कि इससे घर में धन को लेकर अस्थिरता बनी रहती है।

Web Title: maa lakshmi friday pooja keep these things in mind

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे