गुरु नानक जयंती पर 3080 सिख श्रद्धालु पाकिस्तान पहुंचे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 22, 2018 11:08 AM2018-11-22T11:08:10+5:302018-11-22T11:08:10+5:30

Large number of Sikh devotees reached Pakistan for Guru Nanak Jayanti | गुरु नानक जयंती पर 3080 सिख श्रद्धालु पाकिस्तान पहुंचे

गुरु नानक जयंती पर 3080 सिख श्रद्धालु पाकिस्तान पहुंचे

गुरु नानक जयंती के मौके पर आयोजित समारोहों में भाग लेने के लिए भारत से 3080 सिख श्रद्धालुओं का जत्था बुधवार को लाहौर पहुंचा. भारतीय तीर्थयात्री लाहौर पहुंचने के बाद गुरुनानक के जन्मस्थान ननकाना साहिब के गुरूद्वारा जन्मस्थान के लिए रवाना हो गए जहां मुख्य समारोह शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा.

माइनोरिटीज सीनेटर अनवर लाल, इवेक्यूई ट्रस्ट प्रोपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) के अध्यक्ष ताहिर एहसान और सचिव तारिक वजीर, पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष तारा सिंह तथा अन्य पाकिस्तानी अधिकारियों ने वाघा रेलवे स्टेशन पर तीर्थयात्रियों की अगवानी की.

ईटीपीबी के प्रवक्ता आमिर हाशमी ने बताया कि दो विशेष रेलगाडि़यों से 3080 सिख तीर्थयात्री आज यहां पहुंचे. तीसरी रेलगाड़ी से 700 और तीर्थयात्रियों के आने की संभावना है. पाकिस्तान सरकार ने भारतीय सिखों के लिए 3800 वीजा जारी किए हैं.

सिख समूह के नेता अमरजीत सिंह ने ईद मिलाद-उन नबी के मौके पर पाकिस्तानी लोगों को बधाई दी. भारतीय तीर्थयात्री 10 दिनों की इस यात्रा के दौरान पंजाब प्रांत के कुछ अन्य गुरुद्वारों में भी जाएंगे. वे 30 नवंबर को भारत के लिए रवाना होंगे.

सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी का जन्म 29 नवंबर, 1469 को ननकाना साहिब (मौजूदा पाकिस्तान) में पिता महता कालू और माता तृप्ता जी के यहां हुआ था. इस साल सिख संगत द्वारा उनका 550वां प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है. गुरु नानक के जन्म के 550 वर्ष पूरे होने की खुशी में ही भारी संख्या में सिख संगत पाकिस्तान पहुंची है. 

Web Title: Large number of Sikh devotees reached Pakistan for Guru Nanak Jayanti

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे