शुक्रवार को मां लक्ष्मी भक्तों पर रहती हैं मेहरबान, इन उपायों से बन सकते हैं धनवान
By गुणातीत ओझा | Updated: August 14, 2020 07:44 IST2020-08-13T18:08:30+5:302020-08-14T07:44:51+5:30
आइए जानते हैं कि आखिर वो कौन से महाउपाय (Maha Laxmi Remedy) हैं, जिन्हें करते ही मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर धन-धान्य की वर्षा करती हैं और बेरोजगारों के लिए के लिए नौकरी के रास्ते खोलती हैं।

गरीबी और बेरोजगारी दूर करने के लिए शुक्रवार को इस विधि से करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न।
आज के संघर्ष से भरे दौर में हर एक इंसान अपनी जिंदगी संवारने की जुगत में लगा हुआ है। हर कोई दो पैसे कमाने के लिए दिन-रात एक कर रहा है। सुख-समृद्धि की कामना लिए हर कोई प्रयास करता है कि उस पर मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) की कृपा बनी रहे और उसका धन का भंडार भरा रहे। इसके लिए वह दिन-रात मेहनत करने के साथ खूब पूजा पाठ भी करता है, लेकिन धन की देवी कुछ ही लोगों पर अपनी कृपा बरसाती हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर वो कौन से महाउपाय (Maha Laxmi Remedy) हैं, जिन्हें करते ही मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर धन-धान्य की वर्षा करती हैं और बेरोजगारों के लिए के लिए नौकरी के रास्ते खोलती हैं।
नौकरी पाने के लिए करें ये उपाय-
1. नौकरी पाने के लिए आप हर रोज गायत्री मंत्र का पाठ करें। सफलता न मिलना, कम आमदनी होने पर इस मंत्र का जाप भाग्य जगाता है। गायत्री मंत्र इस प्रकार है - ॐ भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्।
अर्थात् हमें प्रार्थना करते हुए माता से हमारी बुद्धि को जगाने का वरदान मांगना चाहिए ताकि हम शुभ कार्यों की ओर प्रेरित हो सकें।
2. शास्त्रों में दसमुखी रुद्राक्ष को भगवान विष्णु का स्वरुप माना जाता है। इस रुद्राक्ष के लिए मान्यता है कि धारण करने पर नौकरी मिलने की समस्या दूर होती है। संतान प्राप्ति की कामना रखने वालों को भी इस रुद्राक्ष को जरूर धारण करना चाहिए। यह सभी बाधाओं को दूर कर सुख-समृद्धि दिलाता है।
3. करियर में आगे बढ़ने के लिए सूर्य को जल देने का नियम बनाएं। सूर्य पूजन से आत्मविश्वास बढ़ता है और आप एक्टिव भी रहते हैं। ये बातें आपका प्रभाव बढ़ाती हैं जिससे आप तरक्की की ओर अग्रसर होते हैं।
4. नौकरी पाने या बेहतर ऑप्शन के लिए भाग्येश का रत्न धारण करें। यह रत्न धारण करने से नौकरी में आने वाली हर समस्याएं खत्म हो जाएंगी। आपकी नौकरी के योग खुलने शुरू हो जाएंगे।
5. मनचाही नौकरी पाना चाहते हैं या आगे बढ़ना चाहते हैं तो इसके लिए श्री यंत्र की पूजा जरूर करनी चाहिए। यह धन की देवी मां लक्ष्मी का यंत्र है। शुक्रवार के दिन श्री यंत्र की पूजा करने पर मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। स्फटिक के पिरामिड वाले श्री यंत्र को अपने घर में गुलाबी कपड़े या फिर छोटी सी चौकी पर स्थापित कर लें।
