कर्नाटक: श्रवणबेलगोला में मनाई गई भगवान महावीर जयंती, समारोह में शामिल हुए चारुकिर्थी भट्टारक स्वामीजी महाराज

By अनुभा जैन | Published: April 5, 2023 04:41 PM2023-04-05T16:41:06+5:302023-04-05T16:46:21+5:30

कर्नाटक के श्रवणबेलगोला में भगवान महावीर की 2622वीं जयंती भक्तों द्वारा पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई।

Karnataka: Lord Mahavir Jayanti celebrated in Shravanabelagola, Charukirthi Bhattarak Swamiji Maharaj participated in the celebrations | कर्नाटक: श्रवणबेलगोला में मनाई गई भगवान महावीर जयंती, समारोह में शामिल हुए चारुकिर्थी भट्टारक स्वामीजी महाराज

कर्नाटक: श्रवणबेलगोला में मनाई गई भगवान महावीर जयंती, समारोह में शामिल हुए चारुकिर्थी भट्टारक स्वामीजी महाराज

Highlightsकर्नाटक के श्रवणबेलगोला में भगवान महावीर की 2622वीं जयंती पूरे उल्लास के साथ मनाई गईभगवान महावीर की जयंती मनाने के लिए सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हो गए थे स्वामी महावीर के श्रद्धा स्वरूप कई अनुष्ठानों का आयोजन हुआ, जिसमें भक्तों ने बढ़-चढ़ हिस्सा लिया

बेंगलुरु: कर्नाटक के श्रवणबेलगोला में भगवान महावीर की 2622वीं जयंती भक्तों द्वारा पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर दिगंबर जैन मठ श्री क्षेत्र श्रवणबेलगोला में नए श्रावकरू अभिनव चारुकिर्थी भट्टारक स्वामीजी भी मौजूद थे, जिनके मार्गदर्शन में जैन भक्तों ने स्वामी महावीर की पूजा की। इसके लिए सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु क्षेत्र मठ के परिसर में एकत्रित हो गए थे। 

इसके बाद स्वामी महावीर के श्रद्धा स्वरूप कई अनुष्ठानों का आयोजन हुआ, जिसमें भक्तों ने बढ़-चढ़ हिस्सा लिया। यहां पर सबसे विशेष बात थी कि मंदिर परिसर से शुरू हुए महावीर स्वामी के चांदी के पालकी/रथ उत्सव में अभिनव चारुकिर्थी भट्टारक स्वामीजी स्वयं पालकी को अपने कंधे पर लेकर चल रहे थे। पूरी शोभायात्रा में मैदान में मुनियों, माताजी, महिलाओं और बच्चों ने धार्मिक ध्वजा लेकर उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस मौके पर स्वामीजी ने कहा कि भगवान महावीर के सिद्धांत आज दुनिया के लिए एक प्रकाश स्तंभ हैं। सभी को उनके संदेशों का पालन करते हुए जैन विरासत को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाने चाहिए। हमें आगे बढ़ना चाहिए। इस अवसर पर महावीर चित्र पोस्टकार्ड भी जारी किए गए।

Web Title: Karnataka: Lord Mahavir Jayanti celebrated in Shravanabelagola, Charukirthi Bhattarak Swamiji Maharaj participated in the celebrations

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे