लाइव न्यूज़ :

शनिवार के दिन इन उपायों से होते हैं शनिदेव प्रसन्न, पापों का होता है सर्वनाश

By धीरज पाल | Updated: February 24, 2018 07:57 IST

शास्त्रों के अनुसार, शनि देव की सबसे पसंदीदा सवारी काला घोड़ा है। इसे पूजने से आपकी हर मनोकामना सीधे शनि देव तक पहुंचती है।

Open in App

हिंदू धर्म के मुताबिक प्रत्येक दिन किसी न किसी देवी-देवताओं को समर्पित होता है। शनिवार का दिन  न्याय के देवता माने जाने वाले शनिदेव का माना जाता है। शनिदेव का बीज मंत्र है कि 'शनि शमयते पापम्' यानी शनिदेव हमारे पापों को हर लें। शनिदेव सूर्य के पुत्र और भगवान शिव के शिष्य हैं। इन्हें क्रोध के देवता भी कहते हैं। कहा जाता है कि अगर शनिदेव किसी से गुस्सा हो गए तो उसे उनके गुस्से से कोई नहीं बचा सकता है। इसलिए लोग हर शनिवार शनिदेव को प्रसन्न करने में लगे रहते हैं। उनकी कृपा जिस किसी पर बरसती है उन्हें हर दुख से मुक्ति मिल जाती है और जीवन खुशियों से भर जाता है।

ये भी पढ़ें-  शनिवार को करें इन मंत्रों का जाप, शनि की साढ़ेसाती से हो जाएंगे मुक्त 

साफ दिल से अगर शनि देव की पूजा की जाए तो उनकी कृपा हमेशा बनी रहती है। आपके जीवन में भी अगर शनि की साढ़े साती चल रही हो, किसी भी काम को करने में परेशानी आ रही हो या काम बनते-बनते रह जाता हो तो शनि देव की पूजा से आपको लाभ हो सकता है। सिर्फ यही नहीं शनि देव की सवारी भी हमें अपने दिन की शुरुआत में दिख जाए तो उससे हमारे दिन में बहुत फर्क पड़ता है।  

इसे भी पढ़ें- अगर आप के अंदर मौजूद हैं ये आदतें, तो बरसती है शनिदेव की कृपा

अगर आप भी शनिदेव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो आपके लिए कुछ उपाय सुझाए जा रहे हैं। 

1. अगर आप चाहते हैं कि शनिदेव की कृपा हमेशा आप पर बनी रहें तो आप 11 शनिवार तक पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं और 'ऊँ शनै शनिश्चरै नमः' मंत्र का 11 बार जाप करें। इससे आपकी सफलता सुनिश्चित होगी और शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी।2. हर शनिवार को तेल का दान करें। तेल का दान करने के लिए एक कटोरी में तेल लें और उस तेल में अपना मुंह देखकर उसका दान करें।3. घर में खुशहाली बनी रहे और परिवार के सदस्यों के बीच सामंजस्य बना रहे, इसके लिये शनिवार के दिन अपने वजन के बराबर सरसों की खली गौशाला में दान देकर आयें। जल्दी ही खुशियों का आगमन होगा।4.  यदि आप चाहे तो काले घोड़े की नाल से बना छल्ला भी मध्यमा उंगली में धारण कर सकते हैं। यह छल्ला शनिवार के दिन धारण करना चाहिए।5. किसी कारणवश आपकी पढ़ाई में बाधा उत्पन्न होता है, तो शनिवार के दिन बरगद के पेड़ की जड़ में दूध चढ़ाएं। पढ़ाई से संबंधित आपकी समस्या का हल जल्द ही निकलेगा।6. शनिदेव की कृपा पाने के लिए शनिवार को हनुमान जी के पूजा-अर्चना करनी चाहिए।  कहते हैं शनिदेव ने एक बार हनुमान जी को वचन दिया था कि वे हनुमान जी की पूजा करने वालों को कभी भी कोई कष्ट नहीं देंगे। इसलिए शनि के दोषों से बचने के लिये शनि के साथ-साथ हनुमान जी की पूजा भी करनी चाहिए।7.हर कोई शनि की साढ़े-साती से बचना चाहता है। इससे बचने के लिए  21 शनिवार तक शनिदेव को काले तिल चढ़ाएं और 21 मंगलवार को हनुमान जी पर चमेली का तेल चढ़ाएं। शनिदेव की कृपा आप पर बनी रहेगी। 

टॅग्स :पूजा पाठहिंदू धर्महनुमान जी
Open in App

संबंधित खबरें

पूजा पाठअगर आप के अंदर मौजूद हैं ये आदतें, तो बरसती है शनिदेव की कृपा

पूजा - पाठ शनिवार को करें इन मंत्रों का जाप, शनि की साढ़ेसाती से हो जाएंगे मुक्त

पूजा - पाठबजरंगबली और शनिदेव का रिश्ता है बेहद खास, जरूर जानना चाहेंगे आप

पूजा पाठ अधिक खबरें

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 05 December 2025: आज 4 राशिवालों पर किस्मत मेहरबान, हर काम में मिलेगी कामयाबी

पूजा पाठPanchang 05 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठPanchang 04 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 04 December 2025: आज वित्तीय कार्यों में सफलता का दिन, पर ध्यान से लेने होंगे फैसले

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 03 December 2025: आज इन 3 राशि के जातकों को मिलेंगे शुभ समाचार, खुलेंगे भाग्य के द्वार