Haridwar Mahakumbh 2021 Date: हरिद्वार में अगले साल महाकुंभ को लेकर शाही स्नान की तिथियों का ऐलान कर दिया गया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के संतों के साथ करीब दो घंटे की बैठक के बाद तिथियों का ऐलान किया गया। तिथियों की घोषणा के अनुसार महाकुंभ का पहला शाही स्नान 11 मार्च को महाशिवरात्रि पर होगा। इस अहम बैठक में मुख्यमंत्री के अलावा अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि, महामंत्री हरिगिरि और शहरी विकास मंत्री मदन कौशिश भी मौजूद रहे।
Haridwar Mahakumbh 2021 Date: शाही स्नान की तिथियां
11 मार्च 2021: महाशिवरात्रि के मौके पर पहला शाही स्नान 12 अप्रैल 2021: सोमवती अमावस्या को दूसरा शाही स्नान 14 अप्रैल 2021: बैशाखी के दिन तीसरा शाही स्नान27 अप्रैल 2021: चैत्र पूर्णिमा पर चौथा शाही स्नान
इसके अलावा कुंभ मेले में स्नान पर्व की तिथियों की भी घोषणा की गई है। इनमें बसंत पंचमी, माघी पूर्णिमा, मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, राम नवमी का स्नान शामिल हैं।
बैठक से पहले संतों की नाराजगी आई सामने
इससे पहले कुंभ मेले से जुड़े कार्यों की धीमी गति को लेकर उत्तराखंड सरकार को संतों की नाराजगी भी झेलनी पड़ी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बैठक के लिए रविवार शाम 5.20 बजे जब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पहुंचे तो वहां कोई भी संत मौजूद नहीं था। संतों के फोन भी बंद थे।
इसके बाद मेला प्रशासन के अधिकारी और सरकार के रणनीतिकार हरकत में आए। अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह को संतों को मनाने के लिए भेजा गया। इसके बाद बैठक शाम 6 बजे के बाद शुरू हो सकी। संतों ने प्रदेश सरकार और अफसरों पर संतों संग बेरुखी के बर्ताव का भी आरोप लगाया।