Happy Mahashivratri 2020: महाशिवरात्रि पर दोस्तों को भेजें ये भक्तिभरे व्हॉट्सएप और फेसबुक SMS,बनी रहेगी भगवान भोले की कृपा
ठळक मुद्देभगवान शिव को मनाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते। शिवरात्रि के दिन भगवान शंकर की आस्था खास देखी जा सकती है।
इस साल महाशिवरात्रि 21 फरवरी को मनाई जाएगी। इस दिन भगवन भोले के भक्त पूजा-अर्चना करने के साथ भांग का भी जमकर सेवन करते हैं। मान्यता ये है कि भगवान भोले भी भांग के बहुत शौकीन हैं। इसीलिए भगवान शिव को भांग चढ़ाने के बाद लोग इसे प्रसाद के रूप में ग्रहण भी करते हैं।
भगवान शिव को मनाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते। कोई बमभोले पर जल चढ़ाता है तो कोई उनकी धुन में झूमते नजर आते हैं। खासकर महा-शिवरात्रि के दिन भगवान शंकर की आस्था खास देखी जा सकती है। इस दिन भगवान महेश, शम्भू, भोलेनाथ, नीलकंठ को मनाने के लिए लोग दिल से प्रार्थना करते हैं।
महाशिवरात्रि पर चारों ओर भगवान भोलेनाथ की महिमा का गुणगान होता है। हर कोई उन्हें प्रसन्न करने में लग जाता है ताकि शिव जी से वरदान पा सके। भगवान शिव के विधिवत पूजन और शास्त्रों में दर्ज उपायों को करने से धन-संपत्ति में लाभ होता है, शत्रुओं से मुक्ति मिलती है, जीवन की बाधाएं कम होती हैं।
आप भी अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को महाशिवरात्रि की बधाईयां दे सकते हैं। नीचे कुछ मैसेज और कोट्स दिए गए हैं जिनकी मदद से आप लोगों को महाशिवरात्रि की बधाई दे सकते हैं।
1. कर्ता करे न कर सके,शिव करे सो होयतीन लोक नौ खंड में, शिव से बड़ा न कोयHappy Mahashivratri 2020
2. खुशबु आ रही है कहीँ से गांजे और भांग कीशायद खिड़की खुल गयी है, मेरे महांकाल के दरबार कीHappy Mahashivratri 2020
3. शिव की ज्योति से नूर मिलता हैसबके दिलो को सुरूर मिलता हैंजो भी जाता है भोले के द्वारHappy Mahashivratri 2020
4. ॐ में ही आस्था,ॐ में ही विश्वास,ॐ में ही शक्ति,ॐ में ही सारा संसार,ॐ से होती है अच्छे दिन कि शुरुवातबोलो ॐ नमः शिवाय…हैप्पी शिवरात्रि!जय भोलेनाथ…Happy Mahashivratri 2020
5. भगवान शिवजी की शायरी महाकाल का नारा लगा केदुनिया में हम छा गयेदुश्मन भी छुपकर बोले वोदेखो महाकाल के भक्त आ गयेHappy Mahashivratri 2020
6. महाशिवरात्रि के भजनमैं काल का कपाल हूँमैं मूल की चिंघाड़ हूँमैं मग्न…मैं चिर मग्न हूँमैं एकांत में उजाड़ हूँमैं महाकाल हूँहैप्पी शिवरात्रिHappy Mahashivratri 2020
7. भोले की लीला में मुझे डूब जाने दो,शिव के चरणों में शीश झुकाने दो,आई है शिवरात्रि मेरे भेले बाबा का दिन,आज दिन मुझे भोले के गीत गाने दो।Happy Mahashivratri 2020
8. ॐ में है आस्थाॐ में है विश्वासॐ मैं है शक्तिॐ में है संसारॐ से ही होती हैअच्छे दिन की शुरुआतबोलो ॐ नमः शिवायहैप्पी शिवरात्रिHappy Mahashivratri 2020